---विज्ञापन---

बिजनेस

Post Office Saving Schemes: सिर्फ 2 हजार रुपये हर महीने जमा करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें 5 साल के निवेश में कितना फायदा?

Post Office Saving Schemes 2025: अगर आपके लिए एकमुश्त बड़ी रकम निवेश करना मुमकिन नहीं है तो चिंता न करें आप हर महीने एक निश्चित राशि के साथ 5 साल के लिए निवेश का सोच सकते हैं। सुरक्षा की गारंटी के साथ बेहतर रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं। आइए पोस्ट ऑफिस की मासिक योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 23, 2025 11:04
Post Office Saving Scheme | Post Office Saving Schemes | Post Office RD Schemes | huge return depositing Scheme | investment tips
Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस का मासिक योजना

Post Office Saving Schemes 2025: कहते हैं बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, ठीक उसी तरह से थोड़े-थोड़े निवेश से आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जो भविष्य में एक अच्छी रकम को जमा करने का सोच रहे हैं तो बेहतर है कि जोखिम रहित एक बेहतर स्कीम को अपना लें। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाएं काम की साबित हो सकती हैं। जी हां, पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम है जो भविष्य में अधिक रिटर्न देने वाली होती हैं। उनमें से कुछ स्कीम ऐसी हैं जो हर महीने थोड़े से निवेश में कुछ सालों में तगड़ा रिटर्न दे सकती हैं। आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में हर महीने 2 हजार रुपये जमा करने पर 5 साल में कितना मुनाफा हो सकता है?

Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस की बेस्ट सेविंग स्कीम में से एक रिक्यूरिंग डिपोजिट स्कीम यानी आरडी योजना है। ये बिना किसी जोखिम के तगड़े मुनाफे वाली योजनाओं में से एक है। इस सरकारी योजना में रकम जुड़ने के साथ सुरक्षित भी रहती है। 5 साल के लिए आप एक निश्चित राशि के साथ निवेश कर सकते हैं। 3 या 5 साल की अवधि के साथ आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्यों खास है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम?

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट योजना में हर महीने के निवेश के लिए जानी जाती है। हर महीने 100 रुपये से भी आरडी की शुरुआत कर सकते हैं। भारत सरकार की आरडी स्कीम होने के कारण आपका पैसा 100 प्रतिशत सुरक्षित रहेगा। साथ ही इस पर मिलने वाले ब्याज का भी फायदा निश्चित रिटर्न के साथ मिलेगा। इसके अलावा लोन की सुविधा भी मिलती है। अगर आपका आरडी खाता खुला हुआ है तो आपको RD अकाउंट पर लोन भी मिल सकता है। इस खाते के साथ नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है जिस वजह से आप किसी को भी नॉमिनी बना सकते हैं।

हर महीने 2 हजार रुपये जमा करने पर 5 सालों में कितना फायदा?

पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट योजना (Post Office RD Calculation) की शुरुआत अगर आप प्रतिमाह 2000 रुपये से करते हैं तो आपको 5 साल बाद कितना फायदा होगा? ये जानना चाहते हैं तो बता दें कि इस स्कीम के तहत 6.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर है जिसकी गणना तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर होती है।

---विज्ञापन---

समझने के लिए आपने हर महीने 2000 रुपये की आरडी की तो 60 महीने में कुल जमा रकम 1,20,000 रुपये हुई। इस राशि पर मिलने वाला अनुमानित ब्याज करीब 21,983 रुपये हुआ। ऐसे में 5 साल के बाद मैच्योरिटी पर कुल रकम करीब 1,41,983  रुपये तक मिल सकती है।

नोट-: ये एक अनुमानित गणना है जिसने मामूली अंतर आ सकता है। पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट या शाखा से रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम की सटीक कैलकुलेशन हासिल कर सकते हैं।

कैसे खुलता है पोस्ट ऑफिस का RD अकाउंट?

रिकरिंग डिपॉजिट योजना में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आरडी अकाउंट खुलवाना होगा। खाता खुलवाने के लिए किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं। यहां पर एक फॉर्म भरने के लिए दिया जाएगा। आरडी अकाउंट के लिए फॉर्म को भरें और आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो जमा करें। 100 रुपये की शुरुआत के साथ आरडी खाते की शुरुआत की जा सकती है। अगर 2000 रुपये प्रतिमाह की स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो 2000 रुपये जमा करके आरडी खाता खुलवा सकते हैं और 5 साल तक हर महीने 2000 रुपये जमा कर सकते हैं।

RD में एडवांस किस्त पर छूट

सिर्फ ब्याज दर का फायदा नहीं बल्कि एडवांस किस्त जमा करने पर छूट भी मिलती है। उदाहरण के लिए अगर 5 साल के लिए हर महीने 1000 रुपये किस्त है तो 6 महीने की एक साथ किस्त देने पर छूट मिल सकती है। अगर 6000 रुपये एक साथ जमा करा देते हैं तो सीधा 100 रुपये आपको वापस मिल जाएंगे। 1 साल की किस्त भरने पर यानी 12 हजार रुपये जमा करने पर 200 रुपये रिफंड हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार की महिलाएं बनीं लखपति! जानें कैसे बदल दी बैंक लोन ने किस्मत

First published on: May 23, 2025 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें