PM Modi-Donald Trump Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई। PM मोदी और यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप गर्मजोशी के साथ मिले और पूरी दुनिया को यह संदेश गया कि भारत-अमेरिका के रिश्ते फेविकोल की तरह मजबूत हैं। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन'(MAGA) से अच्छी तरह वाकिफ हैं। भारत के लोग भी विकसित भारत 2047 की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका की भाषा में इसका मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन – MIGA है।
और बढ़ेगा व्यापार
PM मोदी ने आगे कहा कि जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, तो MAGA प्लस MIGA ‘समृद्धि के लिए मेगा पार्टनरशिप’ बन जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत में आर्थिक सहयोग का मुद्दा केंद्र में रहा। दोनों नेताओं ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके 500 अरब डॉलर करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर सहमति जताई। बता दें कि वर्तमान में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। 2024 में दोनों देशों के बीच 129.2 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था।
President Trump often talks about MAGA.
In India, we are working towards a Viksit Bharat, which in American context translates into MIGA.
---विज्ञापन---And together, the India-USA have a MEGA partnership for prosperity!@POTUS @realDonaldTrump pic.twitter.com/i7WzVrxKtv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2025
जल्द मिलेगा F35 स्टील्थ
डोनाल्ड ट्रंप ने इस साझेदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंचे हैं जो अमेरिका को भारत के लिए तेल और गैस के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में पुनर्स्थापित करेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका का लक्ष्य भारत का टॉप सप्लायर बनना है, जिससे दोनों देशों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत को सैन्य साजोसामान की बिक्री में अरबों डॉलर की वृद्धि करेगा और हम भारत को F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान प्रदान करने पर तेजी से काम कर रहे हैं।
डिफेंस डील होंगी
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान का मतलब है कि भारत आने वाले दिनों में अमेरिका से रक्षा खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि करने जा रहा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का स्वागत करने के लिए अपने कानूनों में भी सुधार कर रहा है। इससे लाखों भारतीयों को सुरक्षित, स्वच्छ और सस्ती बिजली मिलेगी। दोनों नेताओं ने भारत, मध्य पूर्व, यूरोप (IMEC) कोरिडोर पर भी प्रतिबद्धता दर्शाई, जो ग्लोबल कॉमर्स को नया आकार देने वाला एक महत्वाकांक्षी व्यापार मार्ग है। ट्रंप ने इसे इतिहास के सबसे महान व्यापार मार्गों में से एक बताया।
यह बड़ी उपलब्धि
IMEC के बारे में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह भारत से इज़रायल, इटली और फिर अमेरिका तक जाएगा, जो हमारे साझेदारों, सड़कों, रेलवे और समुद्र के नीचे केबलों को जोड़ेगा। यह एक बड़ी उपलब्धि है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि PM मोदी की इस यात्रा ने आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर आधारित भारत-अमेरिका संबंधों के विकास को रेखांकित किया है। आने वाले समय में MAGA और MIGA विजन दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकता है।