PM Kisan Samman Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट आया है। ये किस्त जल्द ही जारी की जाएगी। अच्छी बात ये है कि इस बार कुछ किसानों के खाते में 2 नहीं बल्कि चार हजार रुपए डाले जाएंगे। ये लाभ किन किसानों को मिलेगा और कब तक मिलेगा…आगे पढ़िए…
कब जारी होगी पीएम किसान की 12वीं किश्त ( PM Kisan Yojana Date)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) की 12वीं किस्त 1 अगस्त 2022 से लेकर 30 नवंबर 2022 के बीच जारी की जाएगी। सरकार ने अभी तक इस योजना की 11 किस्त डाली हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो संभव है कि ये किस्त 1 सितंबर को जारी की जा सकती है।
साल में पीएम किसान सम्मान निधि की तीन किस्त भेजती है सरकार
दरअसल, इस योजना के तहत लाभार्थियों को साल की पहली किस्त 1 अप्रैल के बीच शुरू होकर 31 जुलाई को समाप्त होती है। वहीं दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच दी जाती है। तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी कर दी जाती है। अगर इसी समय के अनुसार, किस्त जारी की गई तो 12वीं का भुगतान इस महीने के अंत तक कर दिया जाएगा।
एक साथ आएंगी दो किस्ते, इन किसानों को मिलेगा फायदा
31 मई 2022 को 11वीं किस्त जारी की गई थी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बहुत से लाभार्थी ऐसे हैं, जिनके खाते में 11वीं किस्त के पैसे नहीं डाले गए हैं। इन्हीं किसानों को 11वीं और 12वीं किस्त पैसे एक साथ दिए जा सकते हैं। यानी दोनों किस्तों के 2-2 हजार रुपये मिलाकर उनके खाते में एक साथ 4 हजार रुपए आएंगे। इसका फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने जिन्होंने पंजीकरण करवाया है और उनका आवेदन स्वीकार किया, लेकिन किसी कारण पैसे नहीं आ पाए।
कैसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आपको योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होता है। ये प्रक्रिया योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर होगी। यहां आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को अपने जिला के जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क करना होगा।