---विज्ञापन---

जीरो बैलेंस पर खुलवाएं यह खाता, होगा फायदा ही फायदा, जानें तरीका

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों तक बैंकिंग सेवा और सुविधाओं को पहुंचाने के मसकद से 15 अगस्त 2014 को पीएम जन धन योजना (PM Jandhan Account) की घोषणा की थी। इस योजना के तहत गरीब और वंचितों का बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रोत्साहित करना था। तकरीबन 9 साल में इस योजना ने […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 21, 2023 13:35
Share :
Bank Account
Bank Account

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों तक बैंकिंग सेवा और सुविधाओं को पहुंचाने के मसकद से 15 अगस्त 2014 को पीएम जन धन योजना (PM Jandhan Account) की घोषणा की थी। इस योजना के तहत गरीब और वंचितों का बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रोत्साहित करना था। तकरीबन 9 साल में इस योजना ने कई मुकाम हांसिल कर लिए हैं।

एक आंकड़े मुताबिक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देशभर में अब तक 50 करोड़ यानी 500 मिलियन यानी से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। इनमें 56 फीसदी से अधिक खाते महिलाओं के हैं, जबकि 67 प्रतिशत बैंक अकाउंट ग्रामीण या फिर अर्ध-शहरी इलाकों में खेले गए हैं। वहीं इन खातों में 2.03 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे जमा हैं।

---विज्ञापन---
Government Schemes

PM Jandhan Account

आपको बता दें कि इस खाते के कई लाभ हैं। पीएमजेडीवाई खाताधारकों के खाते में सब्सिडी, पेंशन, स्कॉलरशिप समेत अन्य सरकारी योजनाओं का पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है। दरअसल अब लगभग सभी सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में डाला जा रहा है। ऐसे में लोगों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने किसी तरह की किसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं

पीएमजेडीवाई योजना के तहत लोगों का बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाता खोला जाता है। जनधन खाता धारकों को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ-साथ फ्री में रूपे डेबिट कार्ड मिल रहा है। इसके साथ ही जन धन खाता धारकों को बैंकों की तरफ से 10,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिल रही है।

---विज्ञापन---

पीएमजेडीवाई योजना के तहत खाताधारकों अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं होती। इस योजना के तहत देश को कोई भी नागरिक जिनका बैंक में कोई खाता नहीं है खुलवा सकता है। इसके लिए आपके अपने पास के किसी बैंक में जाना होगा या फिर इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/home से अंग्रेजी या फिर हिंदी में फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद फॉर्म भर कर डॉक्यूमेंट्स के साथ नजदिकी बैंक जाना होगा। इसके लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पासपोर्ट या फिर पैन जैसे डॉक्युमेंट्स साथ में ले जाना होगा।

यह भी पढ़ें-  अब 140 देशों में जाना होगा आसान, मोदी सरकार जारी करेगी ई पासपोर्ट

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 20, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें