Photography Earn Money Online Free: क्या आपको भी कैमरे की क्लिक-क्लिक पसंद है? दूसरे शब्दों में कहें तो क्या आप भी फोटोग्राफी करते हैं? यदि आपका जवाब हां है, तो बता दें कि आपका ये शौक घर बैठे आपको पैसा भी कमाकर दे सकता है। आपको न किसी के यहां नौकरी करनी हैं, न कोई असाइनमेंट पूरा करना है बस अपनी पसंद की तस्वीरों को कैमरे में कैद करना है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप अपने फोटोग्राफी के शौक से कमाई कर सकते हैं।
इस तरह करें शुरुआत
गूगल पर फोटो खोजते समय आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कुछ तस्वीरों पर Getty Images या Shutterstock लिखा होता है। दरअसल, ये कंपनियां हैं जहां आप अपनी क्रिएटिविटी बेचकर पैसा कमा सकते हैं। Shutterstock बेहद लोकप्रिय फोटोग्राफी वेबसाइट है, जिसने पिछले कुछ सालों में 1 अरब डॉलर से ज्यादा का पेआउट दिया है। Getty अपनी हाई क्वालिटी तस्वीरों के लिए पहचानी जाती है। इससे जुड़कर भी आप कमाई कर सकते हैं।
आपको सबसे पहले साइनअप करना होगा, कुछ सैंपल फोटो अपलोड करनी होगी और उनके अप्रूव होने के बाद आपका रिश्ता कंपनी से जुड़ जाएगा। कमाई कैसे, कब और कितनी होगी इसकी जानकारी आपको कंपनी की साइट पर मिल जायेगी।
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट पर चाहिए 1 करोड़? अभी से शुरू कर दें ये काम
Canva भी है एक माध्यम
Canva पर भी आप अपनी फोटो, ग्राफ़िक आदि बेच सकते हैं। पिछले कुछ समय में ही Canva काफी लोकप्रिय हो गया है। बड़े पैमाने पर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। Canva को आप फोटो, ग्राफिक, स्टीकर से लेकर वीडियो तक कुछ भी बेच सकते हैं। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने साइन अप बंद कर रखे हैं। क्योंकि उसके साथ जुड़ने वालों का आंकड़ा काफी बड़ा हो गया है। लेकिन कुछ समय बाद साइन अप फिर से शुरू होंगे, तब आप इससे जुड़ सकते हैं। इस लिस्ट में अगला नाम iStock का है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां फोटो नॉन-एक्सक्लूसिव होते हैं। यानी आप अपनी फोटोग्राफी को किसी दूसरी एजेंसी को भी बेच सकते हैं।
इतना मिलता है पैसा
Stocksy को अपने हाई पेआउट कलिए जाना जाता है। इस कंपनी से जुड़कर फोटोग्राफर स्टैण्डर्ड लाइसेंस पर 50% रॉयल्टी और एक्सटेंडेड लाइसेंस पर 75% रॉयल्टी कमा सकते हैं। हालांकि, शर्त यह है कि सभी फोटो इस प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक्सक्लूसिव होनी चाहिए।
इसी तरह, Adobe Stock, Picfair, Alamy, Envato Elements, 500px, Dreamstime, EyeEm और Snapped4U आदि भी कुछ साइट्स हैं, जहां आप अपनी फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं। याद रखें कि हर साइट के अपने अलग स्टैण्डर्ड हैं , इसलिए पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आप किसी रेपुटेड साइट पर ही अपनी क्रिएटिविटी बेचें, अन्यथा आपके साथ धोखा भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- PAN Card: कहीं आपका पैन कार्ड तो नहीं है इनएक्टिव? मिनटों में जानकर ऐसे करें Active