EPFO withdrawal Card: PF खाते में जमा रकम को निकालने के लिए लंबा प्रोसेस है। जरूरत के मौके पर कई बार इसमें से पैसे निकालने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इमरजेंसी में भी 3 से 4 दिन के इंतजार के बाद ही एक लिमिट में रकम मिलती है। लेकिन अब जल्द ही इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। जल्द ही सरकार EPFO से जुड़े कई नियमों में बदलाव करने जा रही है। जिसके बाद आप अपने पीएफ से किसी भी वक्त पैसे निकाल सकते हैं। मगर इसके लिए भी एक लिमिट तय की जाएगी।
क्या है सरकार का प्लान?
ईपीएफओ को लेकर सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार EPFO 3.0 वर्जन के तहत पीएफ कंट्रीब्यूशन की लिमिट को बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा पीएफ का पैसा निकालने के लिए EPFO withdrawal Card को लाने की भी बात की जा रही है। इस कार्ड के आने के बाद ईपीएफओ मेंबर्स पीएफ का पैसा सीधे एटीएम से विड्रॉल कर सकते हैं। ये नया नियम 2025 जून से लागू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 1 दिसंबर के बाद OTP में ये बदलाव, TRAI का खुलासा
कैसे करेगा काम?
सरकार से सरकारी संगठन PF का पैसा निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मांग कर रहे हैं। जिसको ध्यान में रखकर EPFO विड्रॉल कार्ड लाने पर विचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ये कार्ड भी ATM कार्ड की तरह ही काम करेगा। एटीएम मशीन से इस कार्ड के जरिए पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए पैसे निकालने की भी लिमिट रखी जाएगी। ताकि भविष्य के लिए कुछ रकम बचाकर रखी जा सके। इस नए नियम को जून 2025 से लागू करने की संभावना जताई जा रही है।
अभी कैसे निकाल सकते हैं PF की रकम?
फिलहाल ईपीएफ मेंबर्स को अपने खाते में जमा रकम को निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा 7 दिन और कम से कम 3 दिन का इंतजार करना पड़ता है। इसकी प्रक्रिया भी काफी जटिल है, पैसे निकालने के लिए डॉक्युमेंट देने होते हैं। नए नियम से इसका प्रोसेस काफी आसान हो जाएगा। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: PAN 2.0: डुप्लीकेट PAN कार्ड का कर रहे इस्तेमाल तो तुरंत करें सरेंडर, लग सकता है हजारों का फटका