---विज्ञापन---

दिवाली पर मिल गई बड़ी खुशखबरी, PF में आने वाला है पैसा

PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी आ गाई है। जल्दी ही अकाउंट में बढ़े हुए पैसे दिखने लगेंगे।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 12, 2023 22:12
Share :
pf balance, epfo, business news,
Photo Credit: Google

PF Balance Check: ईपीएफओ कर्मचारी को दिवाली का तोहफा मिल चुका है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने 2022-23 की ब्याज दरों को खातों में भेजना शुरू कर दिया है। आपको बताते चलें कि ईपीएफओ अकाउंट पर 8.2 की दर से ब्याज मिलती है, इसे हर साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के साथ वित्त मंत्रालय तय करता है। साल 2023 की बात करें तो सरकार ने जून में इसके लिए ब्याज दरों का ऐलान किया था।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर लगातार पूछा जा रहा था सवाल

सोशल मीडिया पर कर्मचारी, ईपीएफओ से लगातार सवाल कर रहे थे कि कब ब्याज को उनके खातों में ट्रांसफर करना शुरू किया जाएगा। इस पर ईपीएफओ ने बताया कि उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसी साल सभी खाताधारकों को ब्याज के पैसे मिल जाएंगे। इसलिए सभी कर्मचारी थोड़ा धैर्य दिखाएं।

कैसे चेक करें बैलेंस

अब आपको बताते हैं कि आप अपने पीएफ का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप मैसेज, मिस्ड कॉल या फिर उमंग एप का सहार ले सकते हैं। मैसेज के लिए आप 7738 299 899 का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ में अगर आपको मिस कॉल से बैलेंस चेक करना है तो रजिस्टर मोबाइल से 011-22901406 पर मिस कॉल देकर अपना बैलेंस चेक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सरकार ने किए 11.5 करोड़ पैन कार्ड बैन, कहीं आपका कार्ड उसमें तो नहीं?

उमंग ऐप का ये है प्रोसेस

वहीं अगर उमंग ऐप की बात करें तो आपको ईपीएफओ सेक्शन में जाकर व्यू पासबुक को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद एम्पलाई सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करके ओटीपी सब्मिट करना होगा, जो कि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा। सब्मिट करते ही आपके सामने आपका पीएफ का बैलेंस आ जाएगा।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 12, 2023 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें