Petrol Diesel Price Today 27 May 2024: हर दिन की तरह आज यानी 27 मई, सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों के अलावा अन्य शहरों में ईंधन के रेट में कितना बदलाव हुआ है? कहां पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हुई है? आपके शहर में कितने रुपये लीटर के साथ ईंधन मिल रहा है? आइए जानते हैं।
यहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 94.66 रुपये की जगह 95.66 रुपये और डीजल की कीमत 87.76 रुपये है। मेरठ में आज पेट्रोल की कीमत 94.34 रुपये की जगह 94.43 रुपये हैं, तो वहीं डीजल की कीमत 87.38 रुपये की जगह 87.49 रुपये है। जयपुर में आज पेट्रोल के दाम 104.85 रुपये की जगह 104.88 रुपये और डीजल के दाम 90.32 रुपये की जगह 90.36 रुपये हैं।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.88 रुपये की जगह 100.75 रुपये हो गई है। डीजल की कीमत 92.47 रुपये की जगह 92.34 रुपये हो गई है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत?
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें- 1 जून से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानें- आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?
क्या है आपके शहर में ईंधन के नए दाम?
शहर | पेट्रोल के रेट | डीजल के रेट |
नोएडा | 95.66 रुपये | 87.76 रुपये |
गुड़गांव | 94.90 रुपये | 87.76 रुपये |
लखनऊ | 94.56 रुपये | 87.66 रुपये |
कानपुर | 94.50 रुपये | 88.86 रुपये |
प्रयागराज | 95.28 रुपये | 88.45 रुपये |
आगरा | 94.47 रुपये | 87.53 रुपये |
वाराणसी | 95.07 रुपये | 87.76 रुपये |
मथुरा | 94.41 रुपये | 87.19 रुपये |
मेरठ | 94.43 रुपये | 87.49 रुपये |
गाजियाबाद | 94.65 रुपये | 87.75 रुपये |
गोरखपुर | 94.97 रुपये | 88.13 रुपये |
पटना | 106.06 रुपये | 92.87 रुपये |
जयपुर | 104.88 रुपये | 90.36 रुपये |
हैदराबाद | 107.41 रुपये | 95.65 रुपये |
बेंगलुरु | 99.84 रुपये | 85.93 रुपये |
भुवनेश्वर | 101.06 रुपये | 92.64 रुपये |
चंडीगढ़ | 94.64 रुपये | 82.40 रुपये |
कैसे चेक करें ईंधन के नए रेट?
SMS के जरिए आप पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको तेल कंपनियों को मैसेज करना होगा। इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर RSP व अपने शहर का कोड SMS करें। बीपीसीएल के 9223112222 नंबर पर RSP और शहर का कोड SMS करें। एचपीसीएल के 9222201122 नंबर पर HPPrice व शहर का कोड SMS करें।
ये भी पढ़ें- यहां होता है चांदी का ज्यादा इस्तेमाल; 5 बातों को जानकर चौंक जाएंगे आप