Best Pension Plan: हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट पर उसकी जेब भरी रहे। उसके पास इतना पैसा हो कि किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। इस तरह की चाहत पूरी करने के लिए प्लानिंग करनी होती है और इस प्लानिंग की टाइमिंग बेहद अहम है। हालांकि, अगर आप अपने करियर के शुरुआती दिनों में इससे चूक गए हैं, तो अब भी आपके पास मौका है।
चैन से कटेगा बुढ़ापा
नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) सरकार की तरफ से शुरू की गई एक बेहतरीन स्कीम है। इसमें 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के उम्र तक निवेश किया जा सकता है। यदि आप शुरुआत में रिटायरमेंट की कोई सही योजना बनाने से चूक गए हैं और अब आपकी उम्र 40 की दहलीज पर पहुंच गई, तो भी यह स्कीम आपको बुढ़ापे में अच्छी रकम दे सकती है. चलिए आपको बताते हैं कैसे।
यह भी पढ़ें – Savings Account से ट्रांजैक्शन के क्या हैं नियम! कहीं आप इनकम टैक्स की रडार में तो नहीं?
यह है मौजूदा व्यवस्था
NPS स्कीम मार्केट से लिंक्ड है, यानी इसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार आधारित होता है। इसमें आप जो भी निवेश करते हैं वो पैसा दो हिस्सों में बंट जाएगा। रिटायरमेंट पर आप 60 प्रतिशत राशि एकमुश्त प्राप्त कर सकते हैं, जबकि 40% एन्युटी में जाता है. इसी 40 प्रतिशत अमाउंट से आपकी पेंशन तैयार होती है। यह स्कीम पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित है।
हर महीने इतना निवेश
यदि आप आप 40 की उम्र में हैं पचास हजार रुपए प्रति माह पेंशन चाहते हैं, तो NPS से आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। हालांकि, उस स्थिति में आपको निवेश ज्यादा करना होगा। 40 की उम्र में आपको हर महीने कम से कम 15000 रुपए महीने निवेश करना होगा। 65 साल की उम्र तक आपको अपने इस इन्वेस्टमेंट को जारी रखना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो आप 15000 रुपए महीना 25 सालों तक निवेश करेंगे।
ऐसे होगा पेंशन का इंतजाम
यदि आपके इस इन्वेस्टमेंट को कैलकुलेट किया जाए, तो यह 45 लाख रुपए होगा। मान लीजिये कि आपको निवेशित राशि पर 10% के हिसाब से ब्याज मिलता है, तो कुल ब्याज राशि 1,55,68,356 रुपए होगी। इस हिसाब से आपका (45,00,000 + 1,55,68,356) 2,00,68,356 रुपए का कॉपर्स तैयार होगा। इस फंड का 60 प्रतिशत यानी करीब 1,20,41,013 रुपए आपको एकमुश्त मिल जाएंगे और शेष 40 प्रतिशत अमाउंट यानी 80,27,342 रुपए एन्युटी में जाएंगे। इस राशि पर 8 प्रतिशत का भी रिटर्न मिला तो आपकी मासिक पेंशन होगी 53,516 रुपए।