---विज्ञापन---

PDF file with virus: ‘इस’ नाम की पीडीएफ फाइल को भूलकर भी न खोलें, बैंक खाता पूरी तरह से खाली हो जाएगा

PDF file with virus: यदि आपको PDF अटैचमेंट के साथ एक ईमेल प्राप्त होता है, तो आप इसे खोलने से पहले दो बार सोचें। ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी लीडर, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स (Palo Alto Networks) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, पीडीएफ फाइलें लोगों तक मैलवेयर (Malware) पहुंचाने का सबसे आम तरीका है। बता दें कि […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 10, 2023 11:27
Share :
VIRUS IN PDF

PDF file with virus: यदि आपको PDF अटैचमेंट के साथ एक ईमेल प्राप्त होता है, तो आप इसे खोलने से पहले दो बार सोचें। ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी लीडर, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स (Palo Alto Networks) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, पीडीएफ फाइलें लोगों तक मैलवेयर (Malware) पहुंचाने का सबसे आम तरीका है। बता दें कि Malware एक बहुत ही हानिकारक सॉफ्टवेयर होता है जिसका इस्तेमाल हैकर और साइबर अपराधियों के द्वारा किसी व्यक्ति की महत्वपूर्ण जानकारी को चुराने के लिए किया जाता है। यह लोगों के कंप्यूटर में लगाया जा सकता है, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

‘यूनिट 42 नेटवर्क थ्रेट ट्रेंड्स रिसर्च रिपोर्ट Vol.2’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में मैलवेयर के मौजूदा ट्रेंड और साइबर अपराधियों द्वारा कंप्यूटर और नेटवर्क को इसके द्वारा विभिन्न तरीकों से पहुंचाए जा रहे नुकसान के बारे में खुलासा किया गया है। रिपोर्ट पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के उत्पादों और सेवाओं से एकत्रित वैश्विक टेलीमेट्री डेटा पर आधारित है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट से पता चलता है कि दुर्भावनापूर्ण ईमेल से जुड़ी पीडीएफ फाइलों के माध्यम से ही कुल मैलवेयर का 66.6% को डिलीवर किया जाता है। पीडीएफ फाइलों का व्यापक रूप से व्यावसायिक सेटिंग्स में उपयोग किया जाता है और बहुत से लोग यह नहीं समझते हैं कि उनमें हानिकारक लिंक या बटन हो सकते हैं जो उन्हें नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों पर ले जा सकते हैं।

इन नामों से आती हैं PDF

साइबर अपराधी इन अटैचमेंट को खोलने के लिए लोगों को बरगलाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का उपयोग करते हैं। वे invoice_AUG_4601582.pdf या Updated Salary जैसे नामों का उपयोग करते हैं जो प्राप्तकर्ताओं को वैध लगते हैं। एक बार जब लोग अटैचमेंट खोलते हैं, तो वे मैलवेयर के संपर्क में आ जाते हैं जो उनका डेटा चुरा सकता है, उनकी फाइलों को एन्क्रिप्ट कर सकता है, या उनके उपकरणों को हाईजैक कर सकता है।

---विज्ञापन---

तमाम देशों को खतरा

फिलीपींस जैसे देशों के लिए यह प्रवृत्ति विशेष रूप से खतरनाक है, जहां फिशिंग सबसे प्रचलित घोटालों में से एक है। फिलिपिनो को इन जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए और संदिग्ध अटैचमेंट खोलने या अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 10, 2023 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें