Some Paytm Wallets Will Be Closed From 20 July : अगर आप पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। पेटीएम 20 जुलाई से कुछ पेटीएम वॉलेट बंद करने जा रही है। ऐसे में हो सकता है कि आपका भी वॉलेट अकाउंट बंद हो जाए। हालांकि अकाउंट बंद करने से पहले कंपनी ने कस्टमर्स को कुछ समय दिया है। अगर यूजर्स कंपनी के बताए काम को कर लेते हैं तो उनका अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा।
इन यूजर्स का होगा अकाउंट बंद
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा है कि वे पेमेंट्स बैंक वॉलेट यूजर्स जिनके अकाउंट एक साल से एक्टिव नहीं हैं और जीरो बैलेंस है, उन्हें 20 जुलाई से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि अकाउंट बंद करने से पहले ऐसे यूजर्स को कंपनी की ओर से एक मेसेज भेजा जाएगा ताकि वे अपना वॉलेट एक्टिव कर सकें। कंपनी ने इस बारे में वेबसाइट पर भी जानकारी दी है।
रिजर्व बैंक ने लगा रखी है रोक
पेटीएम के पेमेंट बैंक पर अभी रिजर्व बैंक ने रोक लगा रखी है। रिजर्व बैंक ने मार्च में कंपनी से कहा था कि 15 मार्च के बाद अब न तो कोई नया अकाउंट खोला जाएगा और न ही इसके रकम जोड़ी जाएगी। हालांकि इनके अकाउंट में पहले से रकम है, उन पर इसका कोई असर नहीं होगा और वे पहले की तरह इसे इस्तेमाल करते रहेंगे।
Zomato के साथ बातचीत
हाल ही में खबर आई थी कि पेटीएम अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनस को बेचने की तैयारी में है। कंपनी इसके लिए फूड चेन कंपनी जोमैटो के साथ बातचीत कर रही है। जोमैटो ने भी इसे कंफर्म किया है। हालांकि अभी तक कोई डील फाइनल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह डील अंतिम चरण में है। कहा जा रहा है कि पेटीएम अपने नॉन-कोर एसेट्स को बेचने पर काम कर रहा है ताकि वह कुछ फंड जुटा सके। जोमैटो के साथ डील पूरी होने पर कंपनी को 2000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
Samsung partners with Paytm to bring travel & entertainment services to its wallet in India https://t.co/W0AJz5ngRf @Samsung @Paytm
— Manickavasagam Rangasamy (@Manicka78422116) June 20, 2024
पेटीएम पर एक के बाद एक मुसीबत
पेटीएम इन दिनों मुसीबतों का सामना कर रही है। एक तरफ जहां पेटीएम के शेयर लिस्टिंग के बाद से काफी गिर गए हैं तो वहीं कंपनी से काफी सीनियर लोग इस्तीफा दे रहे हैं। कंपनी ने अपने घाटे को पूरा करने के लिए कंपनी से छंटनी भी शेयर कर दी है। कंपनी की छंटनी प्रक्रिया पर एम्प्लाॅई से सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें : Paytm छंटनी को लेकर चर्चा में, कंपनी ने जबरदस्ती लिया इस्तीफा, निकाले कर्मचारी ने सुनाई दास्तां