---विज्ञापन---

क्यों लेनी PayTm FASTag को बंद करने की टेंशन? जब मिनटों में हो सकेगा Port, जानें तरीका

Paytm FASTag Port Process: पुराना फास्टैग बंद करने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो इसे बंद करवाने की बजाए आप पोर्ट भी कर सकते हैं। आप आसानी से दूसरे बैंक में फास्टैग को पोर्ट करा सकते हैं। पेटीएम बैंक से फास्टैग को हटाने के लिए बस आपको दूसरा बैंक अपनाना होगा, आइए जानते हैं कि कैसे आप फास्टैग को घर बैठे पोर्ट करा सकते हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 22, 2024 12:38
Share :
FASTag Port Process
फास्टैग पोर्ट करने का तरीका

Paytm FASTag Port Process: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जब से पेटीएम पेमेंट बैंक की बैंकिंग सर्विस पर रोक लगाने का ऐलान किया गया है, तभी से यूजर्स काफी परेशान हैं। सर्विस बंद होने की जानकारी मिलते ही पेटीएम से जुड़े फास्टैग के लिए भी समस्या आ सकती है ये सोचते हुए यूजर्स जल्द से जल्द अपना पेटीएम फास्टैग बंद करने की सोच रहे हैं। इसे डीएक्टिवेट करने के लिए तमाम तरह की कोशिश कर रहे हैं। जबकि, कुछ यूजर्स बंद के साथ रिफंड पाने की भी कोशिश कर रहे हैं। अगर आप भी पेटीएम फास्टैग को बंद करने के चक्कर में परेशान हैं तो चिंता करने की बजाए, आप इसको पोर्ट भी करा सकते हैं।

जी हां, आप अपने पेटीएम फास्टैग को पोर्ट भी कर सकते हैं। कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करके आप पेटीएम से फास्टैग को आसानी से किसी दूसरे बैंक के साथ जोड़ सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ सरल प्रोसेस को अपनाना होगा।

---विज्ञापन---

कैसे करें फास्टैग को पोर्ट?

फास्टैग को पोर्ट करना मुश्किल नहीं है। अगर आप किसी और बैंक में फास्टैग पोर्ट करना चाहते हैं तो बस इसके लिए बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करें। इस दौरान बैंक द्वारा कुछ दस्तावेज और जानकारी मांगी जाएगी, जिसे देने के बाद आप आसानी से फास्टैग को पोर्ट कर सकेंगे।

कैसे और कहां से मिलेगा नया फास्टैग?

नया फास्टैग लेने के लिए आप उन बैंकों से चुन सकते हैं जहां से NHAI ने भी फास्टैग लेने की अनुमति दे रखी है। आप उन बैंक (NHAI FASTag Service Banks List) के ऑनलाइन पोर्टल में जाकर नया फास्टैग खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

कौन से बैंक दे रहे हैं FASTag की सर्विस

  1. यस बैंक (Yes Bank)
  2. यूको बैंक (UCO Bank)
  3. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  4. केनरा बैंक (Canara Bank)
  5. फेडरल बैंक (Federal Bank)
  6. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  7. कॉसमॉस बैंक (Cosmos Bank)
  8. इंडसइंड बैंक (Induslnd Bank)
  9. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
  10. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  11. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  12. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
  13. जम्मू एवं कश्मीर बैंक (J&K Bank)
  14. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  15. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  16. करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)
  17. सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)
  18. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
  19. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharastra)
  20. फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank)
  21. आईडीएफसी पहला बैंक (IDFC First Bank)
  22. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  23. एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank)
  24. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  25. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  26. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  27. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)
  28. नागपुर नागरिक सहकारी बैंक (Nagpur Nagarik Sahakari Bank)
  29. इक्विटियास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitias Small Finance Bank)
  30. त्रिशूर जिला सहकारी बैंक (Thrissur District Cooperative bank)

कैसे करें Paytm FASTag को डीएक्टिवेट?

Paytm FASTag को डीएक्टिवेट करने के लिए आप 1800-120-4210 नंबर पर संपर्क करना होगा। इसके बाद फास्टैग से रजिस्टर्ड फोन नंबर और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी देनी होगी। चाहें तो फास्टैग की आईडी की भी जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद आपसे पेटीएम सपोर्ट एग्जीक्यूटिव संपर्क करेंगे और फिर फास्टैग बंद करने का कन्फर्मेशन लिया जाएगा और इस तरह से फास्टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- ऐसे मिलेगा Paytm FASTag बंद कराने पर पूरा रिफंड

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 22, 2024 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें