RBI Orders Paytm Bank To Stop Adding New Customers : डिजिटल पेमेंट और वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी पेटीएम बड़े संकट में आ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आदेश दिया है कि पेटीएम बैंक नए ग्राहकों को जोड़ना बंद कर दे। रिपोर्ट्स के अनुसार पेटीएम बैंक को यह आदेश तत्काल प्रभाव से मानना होगा।
Action against Paytm Payments Bank Ltd under Section 35A of the Banking Regulation Act, 1949https://t.co/bswaWHSxtk
---विज्ञापन---— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 31, 2024
आरबीआई ने कहा है कि एक विस्तृत ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट से बैंक में गैर अनुपालन और मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताओं का पता चला है। ऐसे में आगे की कार्रवाई करने की जरूरत है। इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 के बाद से मौजूदा ग्राहकों के अकाउंट्स में भी ट्राजैक्शंस पर रोक लगा दी गई है।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि 29 फरवरी के बाद से ग्राहकों के अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रुमेंट्स, वॉलेट्स और फास्टैग आदि में कोई जमा या निकासी नहीं हो पाएगी। हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि सेविंग्स बैंक अकाउंट, करंट अकाउंट और फास्टैग आदि सेवाओं समेत खाते में उपलब्ध राशि को निकालने या इस्तेमाल करने में कोई रोक नहीं लगाई है।
ये भी पढ़ें: लद्दाख में चीनी सैनिकों से भिड़ा चरवाहा, देखें Viral Video
ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी से चमके पहाड़, घाटी गुलजार
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन से आखिर क्यों अलग हो गए नीतीश कुमार
(खबर अपडेट की जा रही है)