---विज्ञापन---

PAN-Aadhaar Link नहीं? प्रॉपर्टी खरीदने से पहले फटाफट करें लिंक, वरना कटेगा 1% नहीं कटेगा 20% TDS!

PAN-Aadhaar Link Online: क्या अभी तक आपने अपना पैन-आधार लिंक नहीं किया हैं? तो जल्दी इसे लिंक कर लें, वरना आपके लिए घर खरीदते समय समस्या खड़ी हो सकती है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 7, 2023 11:18
Share :
pan aadhaar link online, Pan aadhaar link mandatory status, Pan aadhaar link mandatory sbi, Pan aadhaar link mandatory online, is it mandatory to link aadhaar with pan for non taxpayers, pan aadhaar link status, www.incometax.gov.in aadhaar pan link, is it mandatory to link aadhaar with pan for non taxpayers, aadhar card for property registration, PAN-Aadhaar rule for home buyers, tds, Pan card for property registration in india,pan aadhaar link, Aadhaar, Home buyers

PAN-Aadhaar Link Mandatory: भारतीय नागरिकों के लिए आधार और पैन कार्ड कितना जरूरी दस्तावेज है, इस बात से तो आप बखूबी जानते होंगे। पिछले कई सालों से दोनों को लिंक करने को लेकर भी सरकार की तमाम गाइडलाइन के बारे में भी जानते होंगे। दोनों ही सरकारी दस्तावेज हमारे पहचान के तौर पर जाने जाते हैं। आधार का काम एक तरह के पहचान पत्र के जैसा है। जबकि, पैन कार्ड को फाइनेंशियल दस्तावेज के तौर पर जाना जाता है। आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर कामों के लिए होता है।

आधार और पैन कार्ड का एक दूसरे से लिंक होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 20 प्रतिशत तक का टीडीएस का भुगतान करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, अगर घर या फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो दोनों के लिंक न होने पर आपके लिए समस्या भी बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

---विज्ञापन---

PAN-Aadhaar Card का लिंक होना जरूरी

इनकम टैक्स के नए नियमों के मुताबिक पैन-आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको मोटा टैक्स भरना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको घर खरीदने के दौरान भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अधिक टीडीएस भरना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card में नाम, जन्म तिथि, पता Free में बदलने के लिए बचे हैं सिर्फ 7 दिन! जल्दी ऐसे करें अपडेट

प्रॉपर्टी खरीदने पर चुकाना होगा 20% TDS

अगर कोई व्यक्ति 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की प्रॉपर्टी खरीदता है तो उसे 1% TDS देना होता है। जबकि, 99% रकम बेचने वाला सरकार को देता है। हालांकि, अगर प्रॉपर्टी खरीदने वाले का आधार-पैन लिंक नहीं है तो उसे 1% TDS नहीं बल्कि 20% TDS चुकाना पड़ेगा।

How to Link PAN-Aadhaar Card Online in Hindi

  1. इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट ई-फाइलिंग पर जाएं।
  2. यहां आपको बाईं तरफ लिंक्स का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद ‘Link Aadhaar’ का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  4. यहां पर अपना आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करने के साथ नाम भी एंटर करें।
  5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  6. फोन पर आए ओटीपी एंटर करें और फिर इस तरह से पैन-आधार लिंक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- WhatsApp के चैट लॉक से लेकर इन 7 फीचर्स ने बदला यूजर्स का एक्सपीरिएंस! क्या आपने किया है ट्राई?

वीडियो में देखकर समझ सकते हैं कि कैसे आप पैन-आधार को लिंक कर सकते हैं?

इस बात का रखें खास ध्यान

आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपकी आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी आपस में एक जैसी हो। ऐसा इसलिए क्योंकि पैन-आधार लिंक के प्रोसेस के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी को क्रॉस चेक किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि दोनों कार्ड की जानकारियां वैलिड हों।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 07, 2023 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें