गिफ्ट निफ्टी सुबह 8:32 बजे गिफ्ट निफ्टी 149 अंक या 0.61% की बढ़त के साथ 24375 पर कारोबार कर रहा था। जबकि Pre-Open में सेंसेक्स 736.36 अंक 0.91% टूटकर 79,904.71 अंक पर रहा तो निफ्टी 146.30 अंक या 0.60% गिरकर 24,233.30 अंक पर रहा।
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिली लेकिन केवल 10 मिनट बाद ही BSE Sensex ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को सलाम करते हुए ग्रीन जोन में एंट्री कर ली और 200 अंकों की तेजी लेकर 80,828 पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार शुरू तो किया लेकिन कुछ ही समय के भीतर ये भी ये 70 अंकों की तेजी के साथ 24449 पर ट्रेड करता नजर आया।
शेयर बाजार की शुरुआत के दौरान Apollo Hospitals, Bajaj Finance, Tata Motors और Shriram Finance जैसे शेयर में तेजी देखने को मिली, जबकि L&T, Tech Mahindra, Asian Paints, Titan Company और TCS ने गिरावट का सामना किया। मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच करीब 676 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया था।