How to Apply for Indian Citizenship Under CAA: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अपने बड़े फैसले पर ठप्पा लगाते हुए सीएए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसे देशभर में लागू करने के साथ ही CAA के तहत नागरिकता पाने के लिए भारतीय सरकार ने अपने पोर्टल को लाइव कर दिया है। ऐसे में CAA के तहत नागरिकता की चाहत रखने वाले लोग घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। CAA के लागू होने के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले हिन्दू, सिख, बौद्ध और पारसी शरणार्थी भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, आइए आपको CAA के बारे में बताने के साथ इसके तहत नागरिकता के ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं।
क्या है CAA?
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पड़ोसी देश से आए अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। अगर कोई पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से 31 दिसंबर 2014 से पहले आया है तो वो अल्पसंख्यक पात्र होंगे। इनमें मुस्लिम समुदाय को शामिल नहीं किया गया है। जबक, हिन्दू, सिख, बौद्ध और पारसी अल्पसंख्यक शामिल हैं।
CAA के तहत भारतीय नागरिकता के लिए कैसे अप्लाई करें?
1. CAA 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए indiancitizenshiponline.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
2. यहां पर Sign Up पर क्लिक करके रजिस्टर करें।
3. इसके बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन जमा करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब अपना फोन नंबर या जीमेल आईडी एंटर करने के बाद Captcha कोड भी एंटर करें।
5. इसके बाद नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
6. अब एंटर किए गए मेल आईडी या फोन नंबर पर OTP आया होगा, उसे एंटर करें।
7. फिर से Captcha कोड एंटर करके ओटीपी वैरिफाई करें।
8. इस तरह से रजिस्ट्रेशन या Sign Up प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
9. आगे प्रोसेस में आपको नागरिकता के लिए अप्लाई करना होगा।
Many misconceptions have been spread regarding the #CAA. It will not take away citizenship of any Indian citizen, irrespective of religion. Eligible persons under CAA-2019 can apply for citizenship on – https://t.co/Z0BFTYJi8t@HMOIndia @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/GnRkamkZBF
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) March 12, 2024
CAA के तहत नागरिकता के लिए आवेदन पत्र
वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपको “Click Here to Initiate Fresh Application” का विकल्प शो होगा। इस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका आपको जवाब देना होगा। इसके बाद आपको “Accept & Submit” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अन्य जानकारी को भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को जमा करना होगा और फिर ऑनलाइन प्रोसेस के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह से आप CAA 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- CAA Rules: क्या सीएए के लागू होने से छिन जाएगी किसी की नागरिकता?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर CAA 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए अपने स्मार्टफोन को भी यूज कर सकते हैं। वेबसाइट को आसानी से फोन पर चलाया जा सकेगा। अगर किसी तरह की कोई समस्या आए तो आप ईमेल के माध्यम से support.ctznoci@mha.gov.in से संपर्क कर सकते हैं।