---विज्ञापन---

NPS Vatsalya: 1000 रुपये सालाना के निवेश से सिक्योर कर सकेंगे अपने बच्चे का फ्यूचर, बड़े काम की है सरकार की ये स्कीम

NPS Vatsalya Scheme: बजट 2024 के साथ निर्मला सीतारमण ने 'एनपीएस वात्सल्य' की शुरुआत की थी। ये नाबालिग बच्चों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है। आइए इसके फायदे के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 12, 2025 17:52
Share :

Pension For Minors: सरकार कई ऐसी योजनाएं लाती है, जिसमें इन्वेस्ट करके आप अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं। ऐसे ही एक योजना ‘एनपीएस वात्सल्य’ स्कीम भी है, जिसके तहत सरकार ने नाबालिग बच्चों के लिए नई पेंशन योजना शुरू की है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा की थी। इस योजना को देशभर में 75 जगहों पर शुरू किया गया है। अब तक 250 से ज्यादा PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) बच्चों को अलॉट किए जा चुके हैं।

क्या है NPS वात्सल्य स्कीम?

ये स्कीम माता-पिता को मौका देती है कि वे अपने बच्चे के भविष्य को सिक्योर करने के लिए बचत कर सकें। इस स्कीम में आप अपने बच्चे के नाम पर पेंशन अकाउंट खोल सकते हैं। एनपीएस वात्सल्य स्कीम में इन्वेस्टमेंट करना आसान है और ये काफी फ्लेक्सिबल ऑप्शन देता है। इसमें स्कीम में आप सालाना 1,000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप ऑनलाइन, बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस योजना को लॉन्च करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सभी नागरिकों के लिए एक लॉन्ग इन्वेस्टमेंट प्लान है। यह स्कीम न केवल कस्टमर्स के फ्यूचर को  सिक्योर करेगी, बल्कि यह इक्विटी प्रिंसिपल पर भी आधारित है। इतनी ही नहीं, ये घर के बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं को भी कवर देती है। वित्त मंत्री ने इस बार पर भी जोर दिया कि इस स्कीम से युवाओं में भी सेविंग्स की आदत विकसित होगी और कंपाउंड इंटरेस्ट के कारण वे अच्छा अमाउंट सेव कर सकेंगे।

NPS वात्सल्य का कैलकुलेशन

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे के पास उसकी रिटायरमेंट यानी 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपये हो जाए तो केवल 275 रुपये प्रति माह या 3,300 रुपये सालाना निवेश करके आप ये गोल पा सकते हैं। आइए इस कैलकुलेशन को मान लीजिए आप हर महीने 275 रुपये या सालाना 3,300 रुपये का निवेश करते हैं, तो 60 साल तक 10% ब्याज दर के हिसाब से आपका कुल निवेश 1,98,000 रुपये होगा।
अब रिटर्न की बात करें तो अगर आप लगातार इसी अमाउंट के साथ निवेश करते हैं तो 10% के ब्याज दर से 60 साल बाद आपको कुल  98,17,198 रुपये का रिटर्न मिलेगा। यानी आपके पास कुल 1,00,15,198 रुपये का कोष होगा।

---विज्ञापन---

एनपीएस वात्सल्य की खासियत

बता दें कि कोई भी नाबालिग, जिसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड है और जिसकी आयु 18 वर्ष से कम है, इस योजना में उसके लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें आप सालाना 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं। माता-पिता/अभिभावक अपने बच्चों की ओर से इसमें निवेश कर सकते हैं।

18 वर्ष की आयु के बाद जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जमा करके नाबालिग का NPS अकाउंट स्टैंडर्ड अकाउंट में बदल जाएगा।
इतना ही नहीं शिक्षा, गंभीर बीमारी और विकलांगता के लिए 3 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद अमाउंट का 25% तक निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Bank Holiday on Lohri 2025: 13 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखिए RBI की लिस्ट

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 12, 2025 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें