---विज्ञापन---

NPS Balance: एनपीएस बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें, चेक डिटेल्स

NPS Balance: राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) एक सरकार समर्थित योजना है जो सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। ऐसे में आप आरामदायक सेवानिवृत्ति के लिए आपकी नजर NPS बैलेंस पर भी लगातार बनी रहनी चाहिए। वहीं, टेक्नोलॉजी की मदद से आपके NPS बैलेंस की जांच करना आसान हो […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 20, 2024 16:10
Share :
NPS

NPS Balance: राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) एक सरकार समर्थित योजना है जो सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। ऐसे में आप आरामदायक सेवानिवृत्ति के लिए आपकी नजर NPS बैलेंस पर भी लगातार बनी रहनी चाहिए। वहीं, टेक्नोलॉजी की मदद से आपके NPS बैलेंस की जांच करना आसान हो गया है।

NPS बैलेंस को ऑनलाइन कई माध्यमों से चेक किया जा सकता है। Umang App, SMS और NSDL वेबसाइट के जरिए NPS बैलेंस चेक करने के तरीके यहां दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

उमंग ऐप से ऐसे करें NPS बैलेंस चेक

UMANG (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) एक सरकार द्वारा विकसित ऐप है जो लोगों को विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं में मदद करता है। UMANG पर अपना NPS बैलेंस चेक करना एक आसान प्रक्रिया है।

SMS के जरिए NPS बैलेंस चेक करें

अपने NPS-पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9212993399 पर मिस्ड कॉल दें। जवाब में, आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके खाते की शेष राशि के बारे में जानकारी होगी। अपने NPS खाते से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, आप कस्टमर सर्विस से (022) 2499 3499 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

NSDL Website पर जाकर चेक करें

NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) वेबसाइट आपके एनपीएस बैलेंस की जांच के लिए एक और मंच प्रदान करती है। NSDL पोर्टल पर यूजर आईडी और अपने अकाउंट पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।

(https://experience.afrotech.com/)

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 28, 2023 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें