---विज्ञापन---

Railway issued Guideline: रात में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है ये! बदल चुका है ट्रेन में सोने का नियम, देखें नई गाइडलाइन

Railway issued Guideline: ट्रेन यात्रा का सफर एक बहुत ही आनंददायक अनुभव होता है, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हुए जाते हैं। कई बार किसी विशेष दिन भी लोग सफर में होते हैं, जैसे जन्मदिन, वर्षगांठ आदि। हम सभी के पास ऐसी यादें हैं जहां हम अपनी यात्रा को यादगार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 28, 2023 12:26
Share :
train sleeping news

Railway issued Guideline: ट्रेन यात्रा का सफर एक बहुत ही आनंददायक अनुभव होता है, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हुए जाते हैं। कई बार किसी विशेष दिन भी लोग सफर में होते हैं, जैसे जन्मदिन, वर्षगांठ आदि। हम सभी के पास ऐसी यादें हैं जहां हम अपनी यात्रा को यादगार बनाना चाहते थे। हालांकि, रेलवे के नए नियमों के अनुसार, यात्री ऐसी योजनाएं बनाने से पहले घड़ी पर नजर रखना शुरू कर दें।

रेलवे की नई गाइडलाइन के मुताबिक, आपकी सीट, डिब्बे या कोच में कोई भी यात्री तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता या तेज आवाज में गाने नहीं सुन सकता। यात्रियों की नींद में खलल न पड़े और वे यात्रा के दौरान चैन की नींद सो सकें, इसके लिए रेलवे ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यात्रियों की अक्सर यह शिकायत रहती है कि उनके कोच में एक साथ सफर करने वाले लोग फोन पर ऊंची आवाज में बात करते हैं या देर रात तक गाने सुनते हैं। कुछ यात्रियों की यह भी शिकायत थी कि रेलवे एस्कॉर्ट या मेंटेनेंस स्टाफ भी ऊंची आवाज में बात करते हैं।

इसके अलावा कई यात्री रात 10 बजे के बाद भी लाइट जलाए रखते हैं, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है। इसे देखते हुए रेलवे ने नया नियम बनाया है। ऐसे में अगर कोई यात्री नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

क्या हैं नये नियम?

  • रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया है कि ट्रेन में सफर के दौरान रात 10 बजे के बाद अगर आप मोबाइल पर तेज आवाज में बात करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • नए नियमों के मुताबिक, यात्री रात में यात्रा के दौरान न तो तेज आवाज में बात कर सकते हैं और न ही संगीत सुन सकते हैं।
  • अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो उसका समाधान करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 28, 2023 12:26 PM
संबंधित खबरें