---विज्ञापन---

मोबाइल की बादशाह रही नोकिया, आज 14000 नौकरी करेगी कम, मामला है ये

Nokia Layoff Plan: आखिर क्यों नोकिया इतना बड़ा फैसला लेने के लिए जा रही है। कंपनी का आगे कैसा रह सकता है भविष्य?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 19, 2023 13:29
Share :
Layoff, Lay Off News, Nokia Layoff, Nokia Cut Jobs, Nokia Layoff Plan,
Photo Credit: Google

Nokia Layoff Plan: वैश्विक इकॉनमी की बात करें तो हालत ठीक नहीं चल रहे हैं। दुनिया में मंदी का असर देखा जा रहा है। जिससे बड़ी-बड़ी कंपनियां बच नहीं पा रहीं हैं। पिछले कई समय से मेटा से लेकर गूगल ने अपने कई कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी में इन दिनों कॉस्ट कटिंग का मुद्दा देखा जा रहा है। प्रॉफिट में इजाफा नहीं हो पा रहा तो कंपनी दूसरे तरीके से अपने पैसे बचाने में लगी हुईं हैं, इसी क्रम में अब फिनिश टेलीकॉम गियर समूह नोकिया (NOKIA.HE) का नाम भी शामिल हो गया है। कंपनी ने 14,000 नौकरियां कम करने का फैसला कर लिया है।

अमेरिकी बाजार में सेल रही 20 फीसदी कम

मीडिया रिपोर्ट्स है कि फिनिश टेलीकॉम गियर समूह नोकिया (NOKIA.HE) की सेल अमेरिका के बाजार में 20 फीसदी कम रही है। 5G की तकनीक ले लिए ज्यादा डिमांड नहीं देखी गई है। जिसके बाद कंपनी ‘Nokia New Cost Saving Plan’ के तहत 14,000 नौकरियां कम कर रही है। अभी की बात करें तो कंपनी में 86,000 के करीब नौकरियां हैं, पर इस फैसले के बाद 72,000 से 74,000 तक नौकरियां ही रह जाएंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – MMTC Share में दिखी जबरदस्त बिकवाली, 23 अक्टूबर को आ सकता है बड़ा फैसला

‘Nokia New Cost Saving Plan’ किया लॉन्च

इस योजना से कंपनी 842 मिलियन डॉलर की सेविंग करने की योजना बना रही है। जिसमें नौकरी कम करने का भी हिस्सा है। नोकिया (NOKIA.HE) के बिजनेस की बात करें तो एक समय में ये कंपनी भारत के साथ पूरे विश्वभर में मोबाइल की बादशाह कंपनी मानी जाती रही थी।

---विज्ञापन---

समय के साथ नहीं दिखा बदलाव

पर समय के साथ बदलाव ना करना कहीं ना कहीं नोकिया (NOKIA.HE) के भविष्य को खत्म कर दिया। भारत की बात करें तो नोकिया ही पहली डुअल सिम की तकनीक लेकर आई थी। पर अब 5 फीसदी से कम की हिस्सेदारी बाजार में है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 19, 2023 01:29 PM
संबंधित खबरें