---विज्ञापन---

Noida में रहने वालों के लिए खुशखबरी! एक्वा Metro Line पर जोड़े जाएंगे 11 नए स्टेशन

नोएडा मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नोएडा मेट्रो ने एक्वा लाइन पर 11 नए स्टेशन को जोड़ने की घोषणा की है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 13, 2024 16:44
Share :
Greater Noida, Greater Noida Aqua Line Metro, Greater Noida News, Central cabinet, NMRC, Metro News

Noida Metro Aqua Line Extension: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है! खासतौर पर उन लोगों के लिए, जो अपने डेली काम के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन एक्सटेंशन को मंजूरी मिली है। इसके तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एरिया में यात्रा करने वालों के लिए के लिए ऑप्शन बढ़ाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत एक्वा लाइन में 11 नए स्टेशन जोड़े जाएंगे, जिससे इन क्षेत्रों के बीच आवागमन आसान और सुलभ हो जाएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एक्वा लाइन एक्सटेंशन

यह एक्सटेंशन नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क V तक फैला होगा। यह एरिया  लगभग 17.435 किलोमीटर की दूरी को कवर करता। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए अनुमानित लागत लगभग 2,991.60 करोड़ रुपये तय की गई है।

---विज्ञापन---

इस प्रोजेक्ट को लेकर हुए कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी, जिसमें क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया।

---विज्ञापन---

जोड़े जाएंगे 11 स्टेशन

इस प्रोजेक्ट के तहत 11 स्टेशन जोड़े जाएंगे। इसमें नोएडा सेक्टर-51 (मौजूदा), नोएडा सेक्टर-61, नोएडा सेक्टर-70, नोएडा सेक्टर-122, नोएडा सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, इको टेक-12, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 और  ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-V को शामिल किया गया है।

क्या होगा फायदा?

इसका सबसे पहला फायदा ये है कि इससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे नोएडा से ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में आने-जाने वाले यात्रियों को अपने ऑफिस या घर आने-जाने में आसान होगी। मेट्रो एक्सटेंशन के कारण इस एरिया में लगने वाले भारी ट्रैफिक में भी कमी आएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सेक्टर 61 नए इंटरचेंज हब के रूप में काम करेगा, जो एक्वा लाइन को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें – PM-UDAY: घर पर मालिकाना हक चाहिए? शनिवार-रविवार लगेगा कैंप, निपटा लें सभी समस्याएं

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 13, 2024 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें