---विज्ञापन---

विज्ञापन पर खर्चा किए बगैर Zerodha को कैसे मिली सक्सेस? Nithin Kamath ने समझाया

Zerodha Growth: नितिन कामथ का कहना है कि विज्ञापन पर खर्चा किए बिना भी सफलता हासिल की जा सकती है, जेरोधा इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को कंपनी पर भरोसा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 22, 2025 16:41
Share :

Nithin Kamath Success Story: ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) ने पिछले कुछ समय में काफी तरक्की की है। आमतौर पर माना जाता है कि सफलता के बड़े आंकड़े छूने के लिए कंपनी को विज्ञापन पर भी बड़ा खर्चा करना होता है। हालांकि, जेरोधा इस मामले में अपवाद साबित हुई है। कंपनी ने फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने अपनी इस सक्सेस स्टोरी को लोगों के साथ साझा किया है।

निवेशकों को है भरोसा

नितिन कामथ का कहना है कि बिना विज्ञापन पर खर्चा किए जेरोधा ने 1.6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं और इनमें से 30 प्रतिशत रेफरल के जरिए आए हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी जेरोधा निवेशक अपनी 6 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ स्टॉक ब्रोकिंग ऐप पर भरोसा करते हैं। कामथ ने आगे कहा कि हम शायद एकमात्र B2C कंपनी हैं जो बिना विज्ञापन के इस स्तर तक पहुंची है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Subhash Kamboj कौन? जिनके PM Modi भी मुरीद, Republic Day परेड के होंगे VIP मेहमान

बड़े-बड़े दावे नहीं किए

कामथ ने कहा कि विज्ञापन न करके हमने लोगों को यह विश्वास दिलाया है कि हम उन्हें ट्रेडिंग में धकेलने की कोशिश नहीं करते, हम बड़े-बड़े दावे नहीं करते। उन्होंने कहा कि अगर जेरोधा ने विज्ञापन दिए होते, तो हमें गूगल, फेसबुक आदि को अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा देना पड़ता। लेकिन हम बिना विज्ञापनों पर खर्चा करके आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं।

---विज्ञापन---

कमाई वैसे ही मुश्किल है

उन्होंने कहा कि भारत में कमाई करना बहुत मुश्किल है और अगर हमने विज्ञापन दिया होता, तो भी हमें अपना बहुत सारा मुनाफा गूगल, फेसबुक/मेटा आदि को देना पड़ता। नितिन कामथ के अनुसार, जेरोधा के 30% यूजर रेफरल के जरिए आये हैं। इसका मतलब है कि कंपनी निवेशकों की उम्मीद पर खरी उतर रही है। वह उसके बारे में अच्छी बातें कह रहे हैं, जिनसे प्रभावित होकर दूसरे लोग भी जेरोधा से जुड़ रहे हैं।

कंपनी को काम में विश्वास

जेरोधा के सीईओ ने एक तरह से यह कहने का प्रयास किया है कि विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने के बजाए उन्होंने ग्राहकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खर्चा किया। उन्होंने निवेशकों को यह विश्वास दिलाया कि जेरोधा बड़े-बड़े दावों के बजाए केवल काम में विश्वास रखती है। बता दें कि ऑनलाइन शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के बीच जेरोधा काफी फेमस हो गया है।

यह भी पढ़ें –Zerodha के सीईओ Nithin Kamath की इस बात पर नहीं दिया ध्यान, तो बहुत पड़ेगा पछताना!

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 22, 2025 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें