Nithin Kamath Success Story: ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) ने पिछले कुछ समय में काफी तरक्की की है। आमतौर पर माना जाता है कि सफलता के बड़े आंकड़े छूने के लिए कंपनी को विज्ञापन पर भी बड़ा खर्चा करना होता है। हालांकि, जेरोधा इस मामले में अपवाद साबित हुई है। कंपनी ने फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने अपनी इस सक्सेस स्टोरी को लोगों के साथ साझा किया है।
निवेशकों को है भरोसा
नितिन कामथ का कहना है कि बिना विज्ञापन पर खर्चा किए जेरोधा ने 1.6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं और इनमें से 30 प्रतिशत रेफरल के जरिए आए हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी जेरोधा निवेशक अपनी 6 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ स्टॉक ब्रोकिंग ऐप पर भरोसा करते हैं। कामथ ने आगे कहा कि हम शायद एकमात्र B2C कंपनी हैं जो बिना विज्ञापन के इस स्तर तक पहुंची है।
यह भी पढ़ें – Subhash Kamboj कौन? जिनके PM Modi भी मुरीद, Republic Day परेड के होंगे VIP मेहमान
बड़े-बड़े दावे नहीं किए
कामथ ने कहा कि विज्ञापन न करके हमने लोगों को यह विश्वास दिलाया है कि हम उन्हें ट्रेडिंग में धकेलने की कोशिश नहीं करते, हम बड़े-बड़े दावे नहीं करते। उन्होंने कहा कि अगर जेरोधा ने विज्ञापन दिए होते, तो हमें गूगल, फेसबुक आदि को अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा देना पड़ता। लेकिन हम बिना विज्ञापनों पर खर्चा करके आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं।
Over 1.6 crore Indians trade and invest with us. Almost 30% of these investors came to us through referrals by other Zerodha customers. All Zerodha investors today trust us with 6 lakh crores of their assets.
We may be the only B2C company to have reached this scale without ever… pic.twitter.com/kJTX7xs6Qp
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) January 20, 2025
कमाई वैसे ही मुश्किल है
उन्होंने कहा कि भारत में कमाई करना बहुत मुश्किल है और अगर हमने विज्ञापन दिया होता, तो भी हमें अपना बहुत सारा मुनाफा गूगल, फेसबुक/मेटा आदि को देना पड़ता। नितिन कामथ के अनुसार, जेरोधा के 30% यूजर रेफरल के जरिए आये हैं। इसका मतलब है कि कंपनी निवेशकों की उम्मीद पर खरी उतर रही है। वह उसके बारे में अच्छी बातें कह रहे हैं, जिनसे प्रभावित होकर दूसरे लोग भी जेरोधा से जुड़ रहे हैं।
कंपनी को काम में विश्वास
जेरोधा के सीईओ ने एक तरह से यह कहने का प्रयास किया है कि विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने के बजाए उन्होंने ग्राहकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खर्चा किया। उन्होंने निवेशकों को यह विश्वास दिलाया कि जेरोधा बड़े-बड़े दावों के बजाए केवल काम में विश्वास रखती है। बता दें कि ऑनलाइन शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के बीच जेरोधा काफी फेमस हो गया है।
यह भी पढ़ें –Zerodha के सीईओ Nithin Kamath की इस बात पर नहीं दिया ध्यान, तो बहुत पड़ेगा पछताना!