Nita Ambani Resigns: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने सोमवार यानी 28 अगस्त को कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच, कंपनी ने घोषणा की कि अंबानी परिवार के बच्चों आकाश, ईशा और अनंत को बोर्ड में नियुक्त किया जाएगा। कंपनी ने कहा, ‘नीता अंबानी अपना अधिक समय रिलायंस फाउंडेशन को दे रही हैं, इस कारण वे रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड से इस्तीफा दे रही हैं, जिसकी वह संस्थापक अध्यक्ष हैं।’
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में कहा, ‘RIL के निदेशक मंडल ने सोमवार को अपनी बैठक में HR, नॉमिनेशन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर विचार किया और कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति की मंजूरी के लिए शेयरधारकों से सिफारिश की गई।’ कंपनी ने आगे कहा कि उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।
इस्तीफा हुआ स्वीकार
बताया गया कि निदेशक मंडल ने अपना अधिक समय रिलायंस फाउंडेशन को समर्पित करने के फैसले का सम्मान करते हुए बोर्ड से नीता एम अंबानी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। उनका इस्तीफा आज यानी 28 अगस्त, 2023 से प्रभावी है।
- ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड, रिलायंस जियो और रिलायंस फाउंडेशन (RF), रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्यकारी नेतृत्व टीमों का हिस्सा हैं।
- आकाश अंबानी एक भारतीय बिजनेस लीडर हैं जो जून 2022 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
- अनंत अंबानी मार्च 2020 से Jio प्लेटफ़ॉर्म लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।