---विज्ञापन---

2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

Financial Planning for 2025: फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद जरूरी होती है। इससे आपको पता होता है कि कितना पैसा आएगा और कितना कहां-कहां खर्च होगा। इस मामले में एक्सपर्ट्स ने भी कुछ सुझाव दिए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2024 15:48
Share :

New Year Financial Resolutions: नए साल में आपका पैसों के साथ रिश्ता कैसा होगा, यह आपकी आदत और फैसलों पर निर्भर करेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए साल में प्रवेश करने से पिछले साल की वित्तीय चुनौतियां खत्म नहीं हो जातीं, लेकिन यह वास्तव में वित्त प्रबंधन के तरीके में एक नई शुरुआत की मानसिकता लाने में मदद कर सकता है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

फाइनेंशियल रेजोल्यूशन

क्रेडिट कर्मा की कंज्यूमर एडवोकेट कोर्टनी एलेव का कहना है कि चाहे आप घर के लिए सेविंग कर रहे हों या फिर कोई लोन चुका रहे हों, फाइनेंशियल रेजोल्यूशन आपको प्रेरित रहने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपको सबसे पहले विचार करना चाहिए कि आप वर्तमान में फाइनेंस से कैसे डील करते हैं, आपके लिए क्या अच्छा है, क्या बुरा है और क्या बदला जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – ‘सब कुछ छोड़कर चांदी खरीदो’, Robert T Kiyosaki की इस सलाह के क्या हैं मायने?

दृष्टिकोण में बदलाव जरूरी

बजटिंग ऐप YNAB की पर्सनल फाइनेंस एजुकेटर Ashley Lapato का कहना है कि साल 2025 में पैसों को लेकर अपने रिश्ते में बदलाव लाएं। यदि आपको लगता है कि पैसा कम है, पैसे को लेकर आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, पैसों के मामले में आपकी किस्मत खराब है, तो सबसे पहले इस मानसिकता को बदलें। उनकी सलाह है कि आप यह सोचें कि भविष्य में कैसा दिखना चाहते हैं और पैसों को वहां तक पहुंचने की सीढ़ी मानें। दृष्टिकोण में बदलाव बहुत कुछ बदल सकता है।

---विज्ञापन---

‘क्यों’ पूछने की आदत डालें

सोफी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी की प्रमुख लिज़ यंग थॉमस ने कहा कि प्रेरणा के साथ नए साल में आगे बढ़ने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप पिछली गलतियों के लिए खुद को माफ करें। हर काम से पहले खुद से ‘क्यों’ पूछने की आदत डालें। फाइनेंशियल ट्रैकिंग ऐप Origin के सीईओ मैट वॉटसन का कहना है कि यदि आप वित्तीय लक्ष्य को किसी बड़े जीवन लक्ष्य से जोड़ सकते हैं, तो यह बहुत अधिक प्रेरक है और अधिक संभावना है कि आप उस रास्ते पर चलते रहेंगे।

मंथली बजट वाली रणनीति

बैंकरेट के चीफ फाइनेंशियल एनालिस्ट ग्रेग मैकब्राइड की सलाह है कि 2025 के लिए मंथली बजट बनाएं और पूरे साल इसके अनुसार अपने खर्चों पर नजर रखें। उनका कहना है कि अपनी आय के साथ खर्च को संतुलित करें, और जिस महीने आप बजट से कम खर्च करते हैं, उस डिफरेंस अमाउंट को अपने बचत खाते में ट्रांसफर कर दें। ग्रेग के अनुसार, नए साल की शुरुआत में देखें कि आप पर कितना कर्जा है और अगले साल उसे इतना कम करना चाहते हैं।

क्रेडिट कार्ड की शक्ति पहचानें

लेंडिंगट्री के चीफ क्रेडिट एनालिस्ट Matt Schulz का कहना है कि क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर में आपकी सोच से कहीं अधिक शक्ति होती है। 2025 में उस शक्ति का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि 0% बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड एक अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा, कम ब्याज दर पर मिलने वाला पर्सनल लोन भी एक विकल्प है। आपको बस फोन उठाकर पता करना है कि कम ब्याज दर वाले ऑप्शन कहां मौजूद हैं। Schulz के अनुसार, 2024 में ऐसा करने वाले अधिकांश लोगों को फायदा हुआ।

रीयलिस्टिक लक्ष्य बनाएं

क्रेडिट कर्मा की कंज्यूमर एडवोकेट कोर्टनी एलेव ने रीयलिस्टिक और प्रैक्टिकल लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी है, ताकि उन पर टिके रहना आसान हो जाए। उदाहरण के लिए, साल के अंत तक लाखों रुपए बचाने की योजना बनाने के बजाय, हर महीने से कुछ सेविंग से शुरुआत करें। एक बड़े अमाउंट की तस्वीर दिमाग में बनाने से बेहतर होगा कि छोटी-छोटी बचत करें, आप देखेंगे कि साल के अंत में अपने आप एक बड़ा अमाउंट बन जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2024 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें