---विज्ञापन---

बिजनेस

New Vande Bharat trains: काशी से 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी; जानें शेड्यूल

7 नवंबर को काशी यानी वाराणसी से तीन नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू होने की उम्‍मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्‍हें हरी झंडी द‍िखाएंगे. ट्रेनों का शेड्यूल क्‍या होगा, यहां जानें.

Author By: Vandana Bharti Updated: Nov 5, 2025 10:25

New Vande Bharat Trains from Varansi: बनारस वास‍ियों को एक और खुशखबरी म‍िलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे और यहां वो तीन वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. यानी वाराणसी को तीन नई वंदे भारत ट्रेनें म‍िलने वाली हैं.

वाराणसी स्‍टेशन से पीएम मोदी रात 7:30 बजे नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी द‍िखाएंगे, जो वाराणसी और खजुराहो के बीच चलेगी.

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price: बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें क्‍या है आज आपके शहर में दाम

वह फिरोजपुर-दिल्ली और लखनऊ-सहारनपुर के बीच चलने वाली दो अन्य ट्रेनों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे के दौरान वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. रात्रि विश्राम के बाद, वह अगली सुबह बिहार के लिए रवाना होंगे.

---विज्ञापन---

Bank Holiday: गुरु नानक जयंती आज; बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? देखें RBI की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट

टाइम टेबल और स्टेशन स्टॉप
रेलवे बोर्ड ने जो नोट‍िफ‍िकेशन जारी की है उसके अनुसार, ट्रेन संख्या 26422 वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन (कैंटोनमेंट) से चलेगी. यह कैंटोनमेंट स्टेशन से सुबह 5:25 बजे न‍िकलेगी. यह विंध्याचल स्टेशन पर सुबह 6:55 बजे, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे, चित्रकूट स्टेशन पर सुबह 10:05 बजे, बांदा स्टेशन पर सुबह 11:08 बजे, महोबा स्टेशन पर दोपहर 12:08 बजे और खजुराहो स्टेशन पर दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 26421 खजुराहो से दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेगी.

Stock Market Open or Close Today? :गुरु पर्व के मौके पर आज शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद? जानिए

यह महोबा स्टेशन पर शाम 4:18 बजे, बांदा स्टेशन पर शाम 5:13 बजे और चित्रकूट धाम स्टेशन पर शाम 6:13 बजे पहुंचेगी. यह प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर रात 8:20 बजे और विंध्याचल स्टेशन पर रात 9:10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह रात 11 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी. हालांकि, नियमित संचालन की तिथि और किराये की सूचना अभी जारी नहीं की गई है. उम्मीद है कि इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का पूरा शेड्यूल इसके उद्घाटन के कुछ दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा.

First published on: Nov 05, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.