---विज्ञापन---

बिजनेस

Union Budget 2025: बजट में New Tax Slab का ऐलान, कितनी इनकम पर लगेगा कितना टैक्स, यहां समझें कैलकुलेशन

New Tax Slab: बजट में नए टैक्स स्लैब की घोषणा कर दी गई है। सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 1, 2025 14:53
BUDGET 2025 LIVE

New Tax Slab: क्रेंद सरकार आज अपना बजट पेश कर रही है। इसके तहत वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स रिजीम शेयर की है। नए टैक्स स्लैब में घोषणा की गई है कि 12 लाख तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। ये बजट मीडिल क्लास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने सबसे बड़ा ऐलान करते हुए, आम आदमी को सबसे बड़ी राहत दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

– 0-12 लाख तक कोई टैक्स नहीं
– 12-15 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
– 15-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
-20-25 लाख तक 25प्रतिशत टैक्स
– 25 लाख से ज्यादा पर 30 प्रतिशत टैक्स

---विज्ञापन---

12 लाख से ज्यादा की इनकम पर कितना टैक्स?

नए टैब स्लैब में सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। अब 12.75 लाख तक की इनकम वाले व्यक्ति को कोई टैक्स नहीं देना होगा, हालांकि इसनें 75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल है। जहां ओल्ड टैक्स रिजीम में सरकार ने 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं देने का विकल्प दिया था। ऐसे में ये ऐलान सरकार को बहुत बड़ी राहत देगा।

---विज्ञापन---

टैक्स डिडक्शन स्लैब

4 लाख रुपये तक 0% टैक्स
4 लाख से 8 लाख रुपये तक 5% टैक्स
8 लाख से 12 लाख रुपये तक10% टैक्स
12 लाख से 16 लाख रुपये तक 15% टैक्स
16 लाख से 20 लाख रुपये तक 20% टैक्स
20 लाख से 24 लाख रुपये से तकः 25% टैक्स
24 लाख से ऊपर 30% टैक्स

कैसे काम करेगा नया टैक्स स्लैब 

सरकार ने ऐलान किया है कि 12.75 लाख तक कोई टैक्स नहीं है। जैसे ही आपकी सैलरी 13 लाख होती है तो आपको लगभग 75000 रपये का टैक्स लगेगा। आइए इसको समझते हैं। 13 लाख की सैलरी नए टैक्स स्लैब के हिसाब से तीन हिस्सों में बटेगी। ऐसे में 9 लाख की इनकम से टैक्स कैलकुलेट होगा।

13 -4 =9 यानी 9 लाख पर 5 % का टैक्स

9-4=5 यानी 5 लाख पर 10% का टैक्स

5-4=1 यानी 1 लाख पर 15% टैक्स

पहले 4 लाख पर कोई टैक्स नहीं हैं, जबकि अगले 4 लाख (4 लाख से 8 लाख रुपये तक 5% टैक्स) पर 5 % टैक्स लगेगा। यानी आपको साल भर में इस अमाउंट पर 20000 का टैक्स देना होगा।

अब अगले 4 लाख (8 लाख से 12 लाख रुपये तक 10% टैक्स) की बात करें तो 40000 का टैक्स देना होगा। वहीं बचे हुए अगले 1 लाख पर 15% यानी 15000 रुपये का टैक्स देना होगा। यानी साल भर में आपको कुल 75000 रुपये का टैक्स देना होगा

यह भी पढ़ें – Budget 2025: इनकम टैक्स में छूट से आपको कितना फायदा? यहां समझिए

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 01, 2025 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें