Ration Card Online Application: क्या आप भी नया राशन कार्ड बनवाना चाह रहे हैं या आपने अप्लाई किया है और अब तक घर पर आपका राशन कार्ड नहीं आया है और जिन पेरेंट्स को अपने बच्चों के नाम का नया राशन कार्ड बनवाना है और फिर भी कार्ड बनवाने में कई तरह की मुसीबत आ रही हैं, तो फिक्र न करें, अब ऑनलाइन का जमाना है और आप घर बैठे-बैठे नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
न आपको इधर-उधर जाना पड़ेगा और न किसी से मदद मांगने की जरूरत पड़ेगी, तो ये जरूरत की खबर आपके लिए है। अब राशन कार्ड बनवाना काफी आसान हो गया है और आप घर बैठे-बैठे मिनटों में बनवा सकते हैं। आइए इस पूरे प्रोसेस को आसान तरीके से समझें-
क्यों जरूरी है राशन कार्ड ?
राशन कार्ड पर लिखी हुई सारी जानकारी नागरिकों की पहचान कराती है। राशन कार्ड (Ration Card) का यूज रेजिडेंस प्रूफ, बर्थ सर्टिफिकेट, वोटर आई कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स को बनवाने के लिए प्रूफ के तौर पर पहचान के साथ-साथ यह कार्ड होल्डर को भारत सरकार की ओर से सारे अधिकार प्राप्त करने का हकदार बनाता है।
ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई
राशन कार्ड बनवाना अब और भी आसान है। जहां पहले लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं, घर बैठे-बैठे चुटकी में आपका काम बन सकता है। आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं और इसके बाद कार्ड को ट्रैक भी कर सकते हैं।
इन स्टेप की मदद से करें ऑनलाइन अप्लाई
अगर आप उत्तर प्रदेश के सिटीजन हैं, तो https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट खोलकर उसपर जाएं। अब होमपेज पर लॉगिन करें और ‘एनएफएसए 2013’ एप्लीकेशन पत्र पर क्लिक करें और जितनी भी जानकारी आपसे मांगी गई है, उन सभी को भर दें। इसमें आधार कार्ड, रेजिडेंट सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट की जानकारी) अपलोड करें। अब ऑनलाइन राशन कार्ड की फीस भरकर क्लिक करके सब्मिट कर दें।
फीस कितनी लगती है
पूरा ऑनलाइन प्रोसेस होने के बाद आपने जो भी जानकारियां दी हैं, उसे फील्ड ऑफिसर के द्वारा सब कुछ वेरिफाई किया जाता है और सारा कुछ सही मिलने के बाद महीने भर के अंदर आपका राशन कार्ड रिलीज कर दिया जाता है। इसके लिए एप्लीकेंट को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 5 से लेकर 45 रुपये तक की फीस भरनी पड़ती है।
आधार कार्ड से राशन कार्ड का लिंक होना जरूरी
राशन कार्ड जारी होने पर आप इसके जरिए सरकारी वितरण केंद्र (Government Distribution Center) से फ्री में आप राशन ले सकते हैं,लेकिन सबसे पहले अपना राशन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी है। इसलिए आपके पास आधार कार्ड का भी होना जरूरी है।