---विज्ञापन---

Namaste Yojana में कर्मचारियों को मिलेंगे 5 लाख! जानिए इस योजना का कैसे उठाएं फायदा?

Namaste Yojana: नमस्ते योजना में सरकार गरीब तबके से आने वाले नागरिकों को बेहतरीन माहौल में काम करने के लिए ट्रेनिंग देती है। इसके तहत कर्मचारियों को कई सुविधाएं दी जाती हैं। इस योजना का लाभ लेने के पात्र कौन लोग होंगे, क्या लाभ मिलेंगे? जानिए सबकुछ।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 29, 2024 18:34
Share :
Namaste Yojana
सफाई कर्मचारी

Namaste Yojana: देश में स्वच्छ भारत मिशन जैसे जन स्वच्छता अभियानों की शुरुआत की गई। इसके तहत पूरे भारत में 18 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया। इसके बाद कई रोजगार के अवसर पैदा हुए। सफाई के लिए कुशल सफाई कर्मचारियों को नौकरी दी गई। सफाई कर्मचारी आज भी निस्वार्थ योगदान के बावजूद हाशिए पर हैं। हमारे देश को साफ रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। इन्हीं लोगों के लिए सरकार ने नमस्ते योजना की शुरुआत की थी।

राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र कार्रवाई (नमस्ते योजना) को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC) द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2025-26 तक तीन साल की अवधि के लिए 349.73 करोड़ के बजट के साथ शुरू किया गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 3 घंटे का काम और सैलरी 4.4 लाख; महिला ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, यूजर्स भी हैरान

क्या है नमस्ते योजना?

ये योजना सीवर और सेप्टिक टैंक साफ करने वाले कर्मचारियों के लिए है। कर्मचारियों को इसके तहत पीपीई किट, सुरक्षा उपकरण, व्यावसायिक सुरक्षा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य बीमा कवरेज और काम के लिए गाड़ियां,मशीनों के माध्यम से स्वच्छता क्षेत्र में आजीविका के मौके दिए जाते हैं। इसके अलावा उन्हें अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहन मिलता है।

---विज्ञापन---

क्या है इस योजना का उद्देश्य?

सफाई कर्मचारियों के जीवन में काफी मुश्किलें होती हैं। उनको अपने काम की वजह से कई बीमारियां हो जाती हैं। नमस्ते योजना के तहत ये सुनिश्चित करना है कि कर्मचारियों की गंदगी के चलते मौत ना हो, सफाई कर्मचारियों को मानव मल के साथ सीधे संपर्क को समाप्त करना, आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयों को बनाना, कर्मचारियों को काम के जोखिमों की जानकारी देकर उनको ट्रेनिंग देना है।

Namaste Yojana

योजना में क्या मिलेगा फायदा?

1- इस योजना में कर्मचारियों को पीपीई किट, सुरक्षा उपकरण दिए जाते हैं।
2- कर्मचारियों को काम सिखाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
3- इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवरेज भी मिलता है।
4- स्वच्छता से जुड़े वाहनों और मशीनों के लिए सब्सिडी के तौर पर 5 लाख रुपये तक दिए जाते हैं।
5- कर्मचारियों को स्वच्छता उद्यम (Sanitation Enterprise) शुरू करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।
6- जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, ताकि सीवर और सेप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी जा सकें।

आपको बता दें कि इस योजना से खुद को जोड़ने के लिए कर्मचारी डिजिटल ऐप के जरिए रजिस्टर होते हैं। रजिस्टर किए गए कर्मचारियों को इस योजना के तहत सभी लाभ मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: SBI में स्पेशलिस्ट कैडर अफसर बनने का मौका, केवल इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Sep 29, 2024 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें