SBI applications for 58 Specialist Cadre Officer: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 58 स्पेशल कैडर ऑफिसर के लिए एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया है। इस पोस्ट में दिलचस्पी रखने वाले लोग SBI में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर तय की गई है। जनरल, EWS और OBC कैटेगरी के लोगों की फीस 750 रुपये होगी, जो कि नॉन-रिफंडेबल है। वहीं SC, ST और PwBD कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क फ्री होगा।
SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए कैसे अप्लाई करें?
1. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
2. SBI के होमपेज पर मौजूद एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करें।
3. अब Apply या Apply Online पर क्लिक करें
4. फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियां भरें
5. फॉर्म के साथ रेज्यूमे, कवर लेटर समेत अन्य जानकारियां भरें।
6. आखिर में एप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सब्मिट कर दें।
यह भी पढ़ें- गुड न्यूज! बढ़ गई सैलरी, केंद्र ने बढ़ाए न्यूनतम भत्ते, लाखों कर्मियों को मिलेगा फायदा
कैसे होगा चुनाव?
SBI की इस पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। SBI ने इस पोस्ट के लिए कोई न्यूनतम योग्यता निर्धारित नहीं की है। इसके लिए SBI ने शॉर्टलिस्टिंग कमेटी बनाई है, जो योग्य उम्मीदवारों का चयन करके उन्हें इंटरव्यू में भेजेंगे और फिर सेलेक्शन होने के बाद उनकी सैलरी तय की जाएगी।
कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट?
मेरिट लिस्ट सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर बनेगी। वहीं अगर कई लोगों का कट ऑफ सेम आया, तो उम्र के अनुसार रैंकिंग दी जाएगी। इस पोस्ट के लिए आरक्षण भारत सरकार के दिशानिर्देशों के आधार पर तय किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को ईमेल की मदद से कॉल लेटर भेजा जाएगा।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
SBI की इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसके लिए रेज्यूमे, पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, कार्य का अनुभव समेत सभी योग्यता प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा।
यह भी पढ़ें- Diwali-Chhath के लिए चलेंगी 6000 से ज्यादा ट्रेन! वेस्टर्न रेलवे ने जारी किया शेड्यूल