Mutual Funds SIP Investment Tips: आज के साथ आने वाले कल की चिंता रखने वाला इंसान अपने जीवन में कई बड़े मुकामों को हासिल कर सकता है। भले ही महंगी बढ़ती जा रही है और खर्चों में भी कोई कमी नहीं है, लेकिन आगामी दिनों की तैयारी भी हमें अपने आज से ही करनी पड़ती है। ये ही कारण है कि कई लोग अपने फ्यूचर को सिक्योर रखने के लिए तरह-तरह जगहों में निवेश करना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं, जबकि कुछ SIP में निवेश करते हैं। ये दोनों ही मार्केट रिलेटेड जोखिमों से जुड़े हुए हैं, लेकिन शेयर बाजार की तुलना में SIP में निवेश करना कम रिस्की होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि म्यूचुअल फंड्स का मैनेजमेंट एक्सपर्ट द्वारा किया जाता है।
अगर आप निवेश करके मोटी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए SIP में निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। SIP से आपकी मोटी कमाई (Common Mistakes made by SIP Investors) हो सकती है, लेकिन आपको कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। आपके द्वारा की गई कुछ गलतियों का असर रिटर्न पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि SIP से मोटा रिटर्न पाना हो तो किन-किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें- ITR Refund: अभी तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड? इन 5 वजहों से फंसा हो सकता है पैसा!
1. क्लियर गोल रखना जरूरी
कई लोग हैं जो SIP में निवेश तो करने की सोच लेते हैं, लेकिन उनका फाइनेंशियल गोल क्लियर नहीं होता है। ऐसी गलती आपको नहीं करनी है, SIP का मूलमंत्र है कि आपको अपना फाइनेंशियल गोल क्लियर रखना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आप SIP की शुरुआत किस काम को पूरा करने के लिए कर रहे हैं।
2. समय पर इन्वेस्टमेंट न बढ़ाना
SIP में कई लोग हर महीने एक ही अकाउंट को जमा करते हैं। ऐसे में बढ़ोतरी होने की संभावना कम होती है। इसलिए आपको ऐसी गलती नहीं करनी है, कोशिश करें की समय-समय पर अपने हर महीने जमा करने वाले SIP अमाउंट को बढ़ाएं। इस तरह से आप अपने फाइनेंशियल गोल तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
3. एसआईपी पोर्टफॉलियो का सही बंटवारा
SIP में निवेश करने के दौरान लोगों से ये भी गलती हो जाती है कि वो अपने पोर्टफोलियो का सही तरह से बंटवारा नहीं कर पाते हैं। हालांकि, अगर आप पोर्टफोलियो का सही से बंटवारा यानी उसे डायवर्सिफाई नहीं करेंग तो आपके लिए बेस्ट रिटर्न पाना मुश्किल हो सकता है।
4. पोर्टफोलियो का रिव्यू न करना
अक्सर लोग SIP में निवेश करने के बाद इसके पोर्टफोलियो की तरफ देखते भी नहीं है, लेकिन ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। आपको समय-समय पर अपने SIP पोर्टफोलियो का रिव्यू जरूर करना चाहिए। इसके मुताबिक ही पोर्टफोलियो का सही डायवर्सिफाई भी हो सकेगा।
5. समय से पहले एसआईपी बंद करना
एसआईपी एक लंबी अवधि का निवेश प्लान होता है, लेकिन कई लोग इसे समय से पहले बंद करने की गलती कर बैठते हैं। एसआईपी को उसकी मैच्योरिटी से पहले बंद कर देना आपको बाद में अच्छा रिटर्न नहीं दिलवा सकता है। ये लंबी अवधि वाला निवेश प्लान आपको धैर्य रखने पर ही बेस्ट रिटर्न दे सकता है।