---विज्ञापन---

बिजनेस

Mumbai Tech Week 2025: आकाश अंबानी बोले- AI बनेगा भारत की ग्रोथ का इंजन, पीएम मोदी के विजन की तारीफ

Mumbai Tech Week 2025: रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के चेयरमैन आकाश अंबानी ने AI को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि Artificial intelligence इस पीढ़ी का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव है। आकाश अंबानी ने यह बात जियो वर्ल्ड सेंटर में मुंबई टेक वीक 2025 के दौरान कही।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 2, 2025 16:54
Chairman of Reliance Jio Infocomm Akash Ambani speaks during the Mumbai Tech Week event.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी मुंबई टेक वीक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए। (फोटो क्रेडिट PTI)

Akash Ambani At Mumbai Tech Week 2025: मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में टेक वीक-2025 में बोलते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि AI भारत के आर्थिक विकास का इंजन साबित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इससे 10 प्रतिशत या दोहरे अंकों की जीडीपी वृद्धि दर हासिल करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान आकाश अंबानी ने कहा कि भारत AI को प्राथमिकता देने वाले पहले देशों में से एक है। उन्होंने भारत में Tech और AI के भविष्य और सार्वजनिक-निजी भागीदारी की भूमिका पर अपने विचार साझा करते हुए यह बात कही। साथ ही उन्होंने AI को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की प्रशंसा की।

आकाश अंबानी ने की पीएम मोदी की तारीफ

कार्यक्रम में ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन के साथ एक फायरसाइड चैट के दौरान अंबानी ने भविष्य को नई दिशा देने के लिए AI को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि AI सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव है, जिसे हमने अपने जीवनकाल में अब तक देखा है।’ उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व होने के कारण हम अत्यंत भाग्यशाली हैं। मुझे लगता है और आप भी जानते हैं कि यह हमारे देश का सबसे बड़ा आशीर्वाद है कि उनके जैसे नेता इस मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। हाल ही में, संसद में उन्होंने उल्लेख किया था कि AI केवल कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए शुरू नहीं किया गया है। यह वास्तव में एस्पायरिंग इंडियन के लिए है।’ उन्होंने कहा कि यह मेरा कथन (Quote) नहीं है, यह हमारे प्रधानमंत्री का कथन है। इसलिए मुझे लगता है कि यह वास्तव में हमारा मुख्य मिशन है। हमें हमेशा अधिक ऊंचाइयों की आकांक्षा करनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्होंने इस देश के एआई मिशन के साथ जो किया है वह अनुसरण करने योग्य है।’

---विज्ञापन---

‘भारत उन पहले देशों में से है जिसने AI को प्राथमिकता दी’

आकाश अंबानी ने आगे कहा कि ‘भारत उन पहले देशों में शामिल है जिसने AI को प्राथमिकता दी है और यह सिर्फ देश के लिए ही नहीं है बल्कि यह सहयोग का एक ऐसा स्थान है जिसे हम दुनिया के साथ जोड़ सकते हैं। फिर से मैं कहता हूं और आप भी जानते हैं, मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने पहले ही विजन तय कर दिया है और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम इस क्षेत्र में आगे बढ़ें। और इस सरकार के बारे में एक बात यह है कि वे बहुत तेजी से काम करते हैं।’ उन्होंने कहा कि वे ऐसा करना चाहते हैं। इसलिए निजी उद्योगों को उस गति से काम करना चाहिए। बहुत तेज गति से इनोवेशन करना जारी रखना चाहिए। चाहे वे इंफ्रास्ट्रक्चर लेवल पर हों, चाहे वह प्रोडक्ट्स और सर्विस के लेवल पर हो, जो सक्षम होने जा रहा है।

एआई, अनुसंधान और कुशल प्रतिभा पर ध्यान देने की जरूरत

RJIL के चेयरमैन ने कहा कि भारत को AI में अग्रणी बनाने के लिए तीन मूलभूत क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए। ये हैं- एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुसंधान व विकास और कुशल प्रतिभा। उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल परिवर्तन के लिए विश्व स्तरीय एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना जरूरी है। आकाश अंबानी कहा, ‘जियो में हम पहले से ही ऐसा कर रहे हैं। हमने हाल ही में जामनगर में घोषणा की है कि हम अपना एआई डेटा सेंटर बना रहे हैं, जो एक गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर होगा। लेकिन, बुनियादी ढांचे के स्तर पर निवेश जारी रहेगा।’ अंबानी ने बुनियादी ढांचे के अलावा एआई को लेकर शोध और विकास में निवेश करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 02, 2025 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें