---विज्ञापन---

बिजनेस

Milk Price Hike: नए साल से पहले आम लोगों को पर महंगाई की मार, 2 रुपए/लीटर बढ़े मदर डेयरी दूध के दाम

Milk Price Hike: नए साल 2023 से पहले आम आदमी पर एकबार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी ने दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। दर डेयरी ने एनसीआर में […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Dec 27, 2022 11:19
Milk Price Hike

Milk Price Hike: नए साल 2023 से पहले आम आदमी पर एकबार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी ने दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। दर डेयरी ने एनसीआर में फुल-क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है

मदर डेयरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केवल गाय के दूध और टोकन वाले दूध कीमतों में फिलहाल किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में पिछले दो महीने से लगातार हो रहे उछाल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने मीडिया में जारी बयान में कहा “डेयरी उद्योग कच्चे दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई।

---विज्ञापन---

इस बढ़ोतरी के साथ फुल क्रीम दूध की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं टोंड 51 की जगह 53 रुपये में मिलेगा। जबकि डबल टोंड की कीमत अब 45 की जगह 47 रुपये हो जाएगी। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी द्वारा 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की जाती है। मौजूदा बढ़ोतरी फुल क्रीम, टोंड व डबल टोंड में है। जबकि गाय का दूध और टोकन दूध की कीमतें यथावत रखी गई है।

गौरतलब है कि इस साल मदर डेयरी द्वारा दूध के दाम में यह 5वीं बढ़ोतरी है। इस साल मार्च में फुल क्रीम का दाम 57 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 66 रुपये में मिल रहा है। इस तरह 10 महीने में अब तक फुल क्रीम के दाम में 9 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। इसी तरह टोंड और डबल टोंड के दाम में भी छह-छह रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Dec 27, 2022 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें