---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holiday: आज ही निपटा लें काम, 18 अप्रैल को फिर बंद रहेंगे बैंक

कल यानी 18 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में अधिकांश राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी। ऐसे में ग्राहक मोबाइल बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से मनी ट्रांसफर जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 17, 2025 10:34
Bank Holidays

यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो उसे आज ही निपटा लें। क्योंकि कल यानी 18 अप्रैल को अधिकांश शहरों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, शनिवार को बैंक खुलेंगे और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। बता दें कि मौजूदा व्यवस्था के तहत बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। बैंककर्मी लंबे समय से सभी शनिवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

कहां-कहां रहेंगे बंद?

कुछ राज्यों को छोड़कर अधिकांश राज्यों में गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में शुक्रवार 18 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में शुक्रवार को बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। ऐसे में यदि आपको कोई जरूरी काम है, तो इसे आज ही निपटाना बेहतर रहेगा।

---विज्ञापन---

मिलती रहेंगी ये सुविधाएं

18 अप्रैल को बैंक जरूर बंद रहेंगे, लेकिन डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं की मदद से आसानी से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, FD ओपनिंग और लोन के लिए आवेदन जैसी सेवाएं ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से चालू रहेंगी।

अप्रैल 2025 में बैंक हॉलिडे

21 अप्रैल (सोमवार) – गरिया पूजा
त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

29 अप्रैल (मंगलवार) – भगवान श्री परशुराम जयंती
विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

30 अप्रैल (बुधवार) – बसव जयंती
लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक बसवन्ना के सम्मान में बसव जयंती मनाने के लिए कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 17, 2025 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें