---विज्ञापन---

बिजनेस

मूडीज को इंडियन इकोनॉमी पर पूरा भरोसा, ट्रंप टैरिफ और भारत-पाकिस्तान तनाव का नहीं पड़ेगा असर

ट्रंप टैरिफ को लेकर दुनियाभर के बाजार और अर्थव्यवस्था एक संकट के दौर से गुजर रही है। इस बीच रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि भारत पर ट्रंप टैरिफ का ज्यादा असर नहीं होगा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 22, 2025 13:41
Moodys India economy forecast
Moodys India economy forecast

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि भारत ट्रंप टैरिफ और ग्लोबल ट्रेड के नेगेटिव इम्पैक्ट से निपटने में सक्षम है। इसकी वजह घरेलू उत्पादन में वृद्धि और निर्यात पर कम निर्भरता है। इसके कारण भारत की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। मूडीज ने अपने बयान में बुधवार को कहा कि निजी खपत को बढ़ावा देने, विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने और सरकारी खर्च बढ़ाने की पहल से कमजोर होती अर्थव्यवस्था को भारत संभाल लेगा।

भारत दुनिया के बाजारों की तुलना में बेहतर

महंगाई में कमी के कारण ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। जिससे अर्थव्यवस्था को और अधिक समर्थन मिलेगा। इसके अलावा बैकिंग सेक्टर को लोन देने में सुविधा होगी। मूडीज ने कहा कि भारत कई अन्य उभरते बाजारों की तुलना में अमेरिकी शुल्क और वैश्विक व्यापार व्यवधानों से निपटने में बेहतर स्थिति में है, जिसे मजबूत आंतरिक वृद्धि कारकों, बड़ी घरेलू अर्थव्यवस्था और माल व्यापार पर कम निर्भरता से बल मिलता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Gold Price Today: सोने की कीमत में फिर हुआ बदलाव, 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड के क्या हैं लेटेस्ट रेट?

मूडीज ने घटाई भारत की विकास दर

बता दें कि हाल ही में मूडीज रेटिंग्स ने 2025 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया था। मूडीज ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण निवेशकों और व्यवसायों की लागत बढ़ने के आसार हैं क्योंकि निवेशकों और व्यवसायों की लागत बढ़ने के आसार है। मूडीज ने कहा कि आरबीआई जीडीपी को तेज करने के लिए नीतिगत दरों को कम करेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ITR Filing: नहीं मिला फॉर्म 16? फाइल कर सकते हैं आयकर रिटर्न, जानें कब और किस नहीं है जरूरत

First published on: May 22, 2025 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें