---विज्ञापन---

बिजनेस

Delhi Metro Ticket पर 50% तक छूट, 60 का टिकट सिर्फ 30 रुपये में; जानें ऐप और प्रोसेस

Metro Ticket Discounts up to 50 Percent: रोजमर्रा की जिंदगी में हिस्सा बन चुकी मेट्रो में यात्रा करना सस्ता हो चुका है। हर दिन आधी कीमत की टिकट के साथ मेट्रो में सफर कर सकते हैं, लेकिन कैसे और कहां से? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Author Written By: Aditya Author Edited By : Simran Singh Updated: May 31, 2025 14:45
how to book metro ticket on uber | uber new feautres | dmrc |uber delhi metro qr code ticket | delhi metro qr code ticket
metro ticket पर 50 प्रतिशत छूट

Delhi Metro Ticket Discounts up to 50 Percent: दिल्ली है दिल वालों की और दिल्ली वालों की लाइफ लाइन है मेट्रो। जी हां, रोजमर्रा की जिंदगी में दिल्ली मेट्रो का अहम रोल है। दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो या रोजाना ऑफिस आना-जाना करना हो, शॉपिंग के लिए किसी मार्केट में जाना हो या फिर घूमने का प्लान बनाया हो या ट्रैफिक में घंटों अपना समय बर्बाद न करना हो, तो ऐसे में हमारे कदम सिर्फ मेट्रो की ओर ही बढ़ते हैं। मेट्रो कार्ड से 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठा लेते हैं। जबकि, कुछ डिजिटल पेमेंट ऐप से मेट्रो टिकट लेकर कैशबैक हासिल करके खुश हो जाते हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि मेट्रो की टिकट पर सीधा 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा तो? शायद यकीन न करें लेकिन ये सच है।

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ कैब सर्विस के लिए प्रसिद्ध कंपनी उबर (Uber) ने एक शानदार सर्विस की शुरुआत की है। ऐसे में मेट्रो टिकट को आधे दाम में खरीदा जा सकता है। जिस टिकट की कीमत 60 रुपये है वो आपके लिए नई सर्विस के जरिए सिर्फ 30 रुपये की हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे और कहां से मेट्रो टिकट की कीमत पर छूट मिल सकती है।

---विज्ञापन---

Delhi Metro Ticket हुई सस्ती!

DMRC और Uber की सर्विस के मुताबिक दिल्ली की मेट्रो टिकट की कीमत पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। आप मेट्रो टिकट बुक करने के दौरान 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। एक बार में अधिकतम 8 टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो की QR-कोड आधारित टिकट को आधे दाम पर खरीदा जा सकता है।

Uber से कैसे बुक करें Metro Ticket?

मेट्रो टिकट पर करीब 50 प्रतिशत छूट चाहते हैं तो इसके लिए उबर ऐप को फोन में डाउनलोड करके लॉगिन करें। अगर पहले से उबर है तो ऐप को ओपन करें। यहां आपको सुझाव में अलग-अलग ऑप्शन शो होंगे। ओटो, कैब, Shuttle से लेकर अन्य सर्विस शो होगी। सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो Metro का एक ऑप्शन दिखेगा। यहां मेट्रो स्टेशन का पूरा नाम लिखें। डेस्टिनेशन मेट्रो का नाम भी दर्ज करें।

---विज्ञापन---

अगर टिकट की कीमत 50 रुपये है तो ये आपको 25 रुपये की पड़ सकती है। हालांकि, सभी पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर्स शो हो सकते हैं। 20 से 50 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है। इसकी पेमेंट ऑनलाइन होगी। इसलिए ऑनलाइन भुगतान करने के बाद मेट्रो की QR-कोड आधारित टिकट मिल जाएगी जिसे स्कैन करके आप मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- PAN Card Holders Alert: कहीं आपका पैन कार्ड Inactive तो नहीं? लग सकता है भारी जुर्माना, ऐसे करें चेक

First published on: May 31, 2025 01:16 PM

संबंधित खबरें