---विज्ञापन---

Meta कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने लिया ये फैसला

Meta employees: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) एक नई नीति लागू कर रही है, जिसके तहत सितंबर से कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना पड़ेगा। सितंबर के पहले सप्ताह से कर्मचारियों को तीन दिन कार्यालय से काम करने के लिए कहा जा रहा है। यह कदम दूरस्थ कार्य व्यवस्थाओं को […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 2, 2023 15:19
Share :
meta layoffs severance package, meta employees number, meta layoffs 2023, meta layoffs, mark zuckerberg meta layoffs, meta facebook, mark zuckerberg net worth, meta company,

Meta employees: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) एक नई नीति लागू कर रही है, जिसके तहत सितंबर से कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना पड़ेगा। सितंबर के पहले सप्ताह से कर्मचारियों को तीन दिन कार्यालय से काम करने के लिए कहा जा रहा है। यह कदम दूरस्थ कार्य व्यवस्थाओं को कम करने की दिशा में टेक उद्योग में बढ़ती प्रवृत्ति के अनुरूप है।

ब्लूमबर्ग ने मामले से परिचित अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी का लक्ष्य इस उपाय के माध्यम से उत्पादकता और दक्षता को बढ़ाना है। हालांकि, मौजूदा दूरस्थ श्रमिकों को अपने वर्तमान स्थानों से काम करना जारी रखने की अनुमति दी जाएगी, जैसा कि एक अंदरूनी सूत्र ने बताया है। एक मेटा प्रवक्ता ने वितरित कार्य के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, इस विश्वास पर प्रकाश डाला कि कर्मचारी कार्यालय और घर दोनों से सार्थक प्रभाव डाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

प्रवक्ता ने सहयोग, संबंधों और अनुकूल कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने कार्य मॉडल को परिष्कृत करने के लिए मेटा के फैसले का उल्लेख किया। इस निर्णय पर कुछ समय से चर्चा चल रही है, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मार्च में कहा था कि एक आंतरिक विश्लेषण से पता चला है कि इंजीनियरों ने जब सप्ताह में कम से कम तीन दिन टीम के साथियों के साथ व्यक्तिगत रूप से ऑफिस में आकर काम किया तो उस समय उनका बेहतर प्रदर्शन दिखाई दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 02, 2023 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें