---विज्ञापन---

Success Story: MBA की नौकरी छोड़ करने लगा खेती, बताया कैसे फूलों से हर महीने कमाता है 60 हजार रुपये

MBA Farmer Manoj Dilwale Success Story: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के रहने वाले मनोज दिलवले को लोग आज MBA Farmer के नाम से जानते हैं। वह फूलों से हजारों कमाते हैं। 

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 9, 2024 19:35
Share :
MBA Farmer Success Story
नौकरी छोड़ खेती को चुना करियर

MBA Farmer Manoj Dilwale Success Story: आजकल युवाओं के बीच ‘सक्सेसफुल’ यह शब्द बहुत ही पॉपुलर हो गया है। आज के जमाने में सभी को ‘सक्सेसफुल’ होना है, लेकिन कुछ ही लोगों को इसका रास्ता मिल पाता है। वैसे आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘जहां चाह वहां राह’, जिसे महाराष्ट्र के एक युवा किसान ने सच कर दिखाया है। यह नौजवान अपने 10 एकड़ की जमीन से हर सीजन में लाखों रुपए कमा रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस किसान ने MBA करने के बाद नौकरी छोड़कर खेती में सफलता हासिल की। इस ‘सक्सेसफुल’ किसान का नाम मनोज दिलवले है, जो महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में रहते हैं।

शिर्डी गुलाब का कारोबार

मनोज दिलवले ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर जिले के शेंद्रकामाजी नगर गांव में उनकी कुल 10 एकड़ खेती की जमीन है। इसमें से 3 एकड़ के खेत में वह फूल उगाते हैं। 3 एकड़ खेत में सीजनल फल, एक-एक में रजनीगंधा और मौसमी लगा रखे हैं और 2 एकड़ में तालाब है। मनोज ने बताया कि साल 2019 तक उनका परिवारिक लोग भी पारंपरिक खेती करते थे, जैसे- कपास, मक्का, अरहर और चना उगाते थे। इसी साल उन्होंने खेत की छोटी सी जमीन पर शिर्डी गुलाब की खेती के साथ एक प्रयास किया, जो सफल साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने 2 हजार शिर्डी गुलाब के पौधों के साथ इसकी खेती शुरू की। मनोज ने बताया कि शिर्डी गुलाब वाले कारोबार से उन्हें हर महीने 60 हजार का मुनाफा होता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vivek Bindra Motivational Speech: विवेक बिंद्रा की इन 5 मोटिवेशनल स्पीच के करोड़ों दीवाने! 

सूखा प्रभावित जमीन के लिए फूलों की खेती अच्छी

मनोज ने आगे बताया कि फूलों की खेती के लिए सूखा प्रभावित जमीन काफी अच्छी होती है। इस खेती में एक मात्र खतरा कीड़ों से होता है, जिससे कीटनाशक की मदद से आप आसानी से निपट सकते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 09, 2024 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें