---विज्ञापन---

Mata Vaishno Devi के दर्शन करने का है प्लान? ये है IRCTC का सस्ता टूर पैकेज

Mata Vaishno Devi Tour Package: वैष्णो देवी जाने का प्लान है तो आप सस्ते में माता वैष्णो के दर्शन करने जा सकते हैं। आइए आपको आईआरसीटीसी के सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 14, 2024 15:07
Share :
Mata Vaishno Devi Tour Package
Mata Vaishno Devi

Mata Vaishno Devi Tour Package: आज के समय में हम सभी अपने रोजमर्रा के कामों में इतने ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं कि परिवार के लिए तो दूर की बात है अपने लिए भी समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। वहीं, अगर जैसे-तैसे समय निकाल भी लें तो शहर से बाहर जाने के लिए जेब अच्छी-खासी ढीली हो जाती है।

अगर आपके पास भी घूमने के लिए कुछ दिनों की छुट्टियां हैं या फिर आप वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप भारतीय रेलवे का सस्ता टूर पैकेज अपना सकते हैं। आज हम आपको आईआरसीटीसी का सस्ता टूर प्लान बताने जा रहे हैं जो 3 रात और 4 दिन के साथ है। इस टूर पैकेज में वैष्णो देवी (IRCTC Vaishno Devi Tour Plan) जाने और आने के खर्च के अलावा ठहरे और खाने-पीने की सुविधा दी जा रही है, आइए आपको वैष्णो देवी का सस्ता टूर पैकेज बताने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

Mata Vaishno Devi EX Delhi Tour Package

भारतीय रेलवे का वीकडे टूर पैकेज आप अपना सकते हैं। आईआरसीटीसी की ओर से 3 रात और 4 दिनों का पैकेज ऑफर किया जाता है। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ये टूर पैकेज NDR01 कोड के साथ लिस्टेड है।

कहां से शुरू होगी वैष्णो देवी की यात्रा?

IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड वैष्णो देवी टूर पैकेज दिल्ली से शुरू होगा, जो जम्मू या कटरा तक जाएगा। आगामी वीक डे 19 फरवरी 2024 को वैष्णो देवी यात्रा शुरू होगी। इस टूर पैकेज की टिकट लेने पर यात्री को रहने, आने-जाने, खाने-पीने और ठहरने की सुविधा मिलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- आपकी ट्रेन टिकट पर लिखी इन 13 चीजों का क्या है मतलब?

कितने रुपये का है टूर पैकेज?

IRCTC वैष्णो देवी टूर पैकेज दिल्ली से 19 जनवरी को शुरू होगा, जो 3 रात और 4 दिन की सुविधा के साथ है। इस पैकेज में यात्रियों को कई तरह की सुविधा सिर्फ 6795 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल सकेंगी।

होटल पर रुकने की कीमत अलग-अलग

वैष्णो देवी टूर पैकेज में आपको होटल में रुकने की सुविधा के साथ अधिक पैसे भी चुकाने पड़ सकते हैं। अगर आप एक कमरे में अकेले रुकना चाहते हैं तो आपको 10,395 रुपये का पैकेज लेना होगा। एक कमरे में दो लोगों की रुकने की सुविधा के साथ पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 7,855 रुपये और तीन लोगों के एक साथ रुकने वाले पैकेज की कीमत 6795 रुपये प्रति व्यक्ति है।

साथ में अगर 5 से 11 साल का बच्चा है और बेड अलग से चाहिए तो पैकेज की कीमत 6160 रुपये है। जबकि, 5 से 11 साल के  बच्चे के साथ बिना बेड के पैकेज की कीमत 5145 रुपये है।

ये भी पढ़ें- भारत की इस ट्रेन में नहीं लगता 1 भी रुपया, फ्री में आते-जाते हैं लोग

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Feb 14, 2024 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें