---विज्ञापन---

Mankind Pharma Listing: घरेलू बाजार में एंट्री के साथ ही 20% के लिस्टिंग लाभ से निवेशक खुश, क्या खरीदना चाहिए शेयर?

Mankind Pharma Listing: मैनकाइंड फार्मा की घरेलू बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। IPO लेने वाले निवेशकों को इसके शेयर 1080 रुपये के भाव से मिले थे। अब जहां मैनकाइंड फार्मा शेयर की कीमत BSE और NSE पर ₹1,300 प्रति शेयर पर लिस्ट हुई। इसका मतलब निवेशकों को 20% का लिस्टिंग लाभ मिला है। डेब्यू […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 9, 2023 15:19
Share :
mankind

Mankind Pharma Listing: मैनकाइंड फार्मा की घरेलू बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। IPO लेने वाले निवेशकों को इसके शेयर 1080 रुपये के भाव से मिले थे। अब जहां मैनकाइंड फार्मा शेयर की कीमत BSE और NSE पर ₹1,300 प्रति शेयर पर लिस्ट हुई। इसका मतलब निवेशकों को 20% का लिस्टिंग लाभ मिला है। डेब्यू करने के कुछ ही मिनटों के भीतर, मैनकाइंड फार्मा के शेयर और ऊपर चढ़ गए और BSE पर ₹1,413.95 के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

NSE पर, मैनकाइंड फार्मा शेयर की कीमत ₹1,300 प्रति शेयर पर खुली और दलाल स्ट्रीट एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के कुछ ही मिनटों के भीतर ₹1,414 प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गई।

---विज्ञापन---

मैनकाइंड फार्मा आईपीओ लिस्टिंग पर बोलते हुए, Swastika Investmart के रिसर्चर ने कहा, ‘2023 के सबसे बड़े आईपीओ मैनकाइंड फार्मा ने ₹1300 के लिस्टिंग मूल्य पर बाजार में अपनी शुरुआत की। ऊपरी बैंड पर कंपनी का निर्गम मूल्य ₹1080 था, इसलिए इसे लगभग ₹220 (20 प्रतिशत) के लाभ के साथ सूचीबद्ध किया गया। मैनकाइंड फार्मा एक प्रसिद्ध और स्थापित फार्मास्युटिकल कंपनी है जो फार्मास्यूटिकल्स के साथ-साथ कई उपभोक्ता स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों की पेशकश करती है। कंपनी के पास मजबूत फंडामेंटल हैं और यह पहले से ही वैश्विक ब्रोकरेज मैक्युरी से बेहतर प्रदर्शन वाली रेटिंग को आकर्षित कर रही है।’

कहां तक करें स्टॉक?

मिंट की खबर के मुताबिक, GCL ब्रोकिंग के सीईओ रवि सिंघल ने स्टॉक करने व प्रॉफिट को लेकर कहा, ‘किसी को ₹1,440 के निकट अवधि के लक्ष्य के लिए ₹1,200 के स्टॉप लॉस के साथ स्क्रिप को होल्ड करना चाहिए।’ यानी स्टॉक खरीदें तो इसका 1,440 रुपये तक सेफ लाभ उठा सकते हैं और अभी खरीदेंगे तो 1200 रुपये तक आने पर आपको यह बेच देना चाहिए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 09, 2023 03:19 PM
संबंधित खबरें