---विज्ञापन---

बिजनेस

Free LPG cylinder: द‍िवाली पर इन लोगों को फ्री म‍िलेगा LPG स‍िलेंडर; जानें कैसे करें क्‍लेम

Free Gas cylinder: यूपी में मह‍िलाओं को प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत ये सुव‍िधा दी जा रही है. फ्री स‍िलेंडर पाने के ल‍िए क्‍या करना होगा, आइये जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 10, 2025 17:14

Free LPG cylinder: अगर आप उत्‍तर प्रदेश में रहते हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. दरअसल योगी सरकार (Yogi government) इस दिवाली (Diwali 2025) 1.75 करोड़ महिलाओं को एक खास तोहफा दे रही है और वो है फ्री एलपीजी गैस स‍िलेंडर (Free LPG cylinder) का तोहफा. उत्‍तर प्रदेश की मह‍िलाओं को प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत द‍िवाली पर ये सुव‍िधा दी जा रही है.

लेक‍िन फ्री स‍िलेंडर सभी मह‍िलाओं को नहीं प्राप्‍त होगा. आइये आपको बताते हैं क‍ि यूपी की योगी सरकार क‍िस योजना के तहत फ्री गैस स‍िलेंडर दे रही है और इसको पाने के ल‍िए आपको क्‍या करना होगा.

---विज्ञापन---

ऐश्‍वर्या राय या अम‍िताभ बच्‍चन, जानें कौन है ज्‍यादा अमीर; क‍िसकी नेटवर्थ है अध‍िक

मुफ्त गैस सिलेंडर योजना क्या है?

---विज्ञापन---

यह योजना केवल उन महिलाओं के लिए है जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) की पात्र लाभार्थी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार त्योहारों के दौरान उज्ज्वला उपभोक्ताओं को मुफ्त सिलेंडर देती है. इसके ल‍िए मह‍िलाओं को पहले किसी एजेंसी से सिलेंडर खरीदना होगा और फ‍िर बाद में सरकार सब्सिडी की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर देती है. इसका मतलब ये है कि सिलेंडर, सरकारी रेम्‍बर्समेंट के जर‍िए मुफ्त द‍िया जाता है.

ई-केवाईसी होने जरूरी:

मुफ्त सिलेंडर का लाभ पाने के ल‍िए मह‍िलाओं को पहले अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा. ऐसा करने के लिए, आधिकारिक उज्ज्वला योजना वेबसाइट पर जाएं और ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.

अपनी गैस कंपनी (जैसे इंडेन, एचपी, या भारत गैस) चुनें और निर्देशों का पालन करें. अगर आप चाहें, तो अपना ई-केवाईसी पूरा करने के लिए नजदीकी गैस एजेंसी भी जा सकते हैं. अगर ई-केवाईसी नहीं है, तो भुगतान में देरी हो सकती है, इसलिए इसे तुरंत पूरा करना जरूरी है.

पोस्‍ट ऑफ‍िस की ये स्‍कीम 5 साल में बना देगी मालामाल, स‍िर्फ ब्‍याज से करा देगी 12.3 लाख रुपये की कमाई

कैसे उठाएं पीएम उज्‍जवला योजना का लाभ

जिन महिलाओं ने अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में नामांकन नहीं कराया है, उन्हें पहले आवेदन करना होगा. इस योजना के तहत, योग्‍य महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप और पहला भरा हुआ सिलेंडर मिलता है. इसके अलावा, प्रति वर्ष अधिकतम नौ सिलेंडरों पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है. 5 किलो के छोटे सिलेंडर पर सब्सिडी वजन के हिसाब से तय होती है.

बता दें क‍ि इस योजना का लाभ केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाएं ही उठा सकती हैं और इसके ल‍िए आवेदन कर सकती हैं.

First published on: Oct 10, 2025 05:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.