रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के मद्देनजर बैंक जहां लोन सस्ते कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरह फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज को भी घटा रहे हैं। ऐसे में लोन के मोर्चे पर लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन FD पर होने वाला फायदा कुछ कम हो गया है।
लोन पर कितनी राहत?
अब तक कई बैंक लोन और FD पर ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का नाम भी ऐसे बैंकों की लिस्ट में शामिल हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन पर ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25%) की कटौती की है। इससे पुराने और नए, दोनों तरह के लोन सस्ते हो गए हैं। इस कटौती के बाद एसबीआई का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 8.25% हो गया है। जबकि एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) घटकर 8.65% रह गई है। नई ब्याज दरें आज यानी 15 अप्रैल से लागू हो गई हैं।
इन बैंकों में भी दी राहत
बैंक ऑफ इंडिया (BoI) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी लोन सस्ता किया है। दोनों बैंकों ने होम लोन की ब्याज दर 0.25 प्रतिशत कम कर दी है। BoI ने बताया कि सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन की दर घटकर 7.90% प्रति वर्ष हो गई है। वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज दर 9.05 प्रतिशत से घटकर अब 8.80 प्रतिशत हो गई है। दोनों बैंकों के नए और पुराने ग्राहकों को इस कटौती का फायदा मिलेगा। बता दें कि रेपो रेट में कटौती से बैंक RBI से सस्ते में लोन हासिल कर सकते हैं, इसलिए वे अपने ग्राहकों के लिए भी लोन सस्ते कर देते हैं। बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन के साथ ही दूसरे लोन भी सस्ते किए हैं।
यहां ग्राहकों को झटका
इस राहत के साथ बैंकों ने FD पर लोगों को झटका भी दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.10% से 0.25% तक की कटौती की है। SBI में तीन करोड़ तक की एक से दो साल की अवधि वाली FD के लिए ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटकर 6.70 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह, दो साल या तीन साल से कम की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर 7 प्रतिशत की जगह अब 6.90 प्रतिशत कर दी गई है। बैंक ऑफ इंडिया ने भी SBI की तरह FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया है।
HDFC ने किया बदलाव
प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्जाज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने 50 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि के लिए ब्याज दर पहले के 3.5 प्रतिशत के मुकाबले 3.25 प्रतिशत कर दी है। नई दरें प्रभावी हो चुकी हैं। यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को कम कर सकते हैं। फरवरी में भी रेपो रेट में कटौती के समय ऐसा ही देखने को मिला था।
यह भी पढ़ें – ‘अभी भी नहीं हुई देर…गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन पर लगाओ दांव’, किसने दी ये सलाह?