LIC Housing Finance Interest Rate Reduce: खुद के घर को खरीदने का हर किसी का सपना होता है। इसे पूरा करने के लिए सभी की अलग-अलग तरह से कोशिश रहती है। घर खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन की सुविधा भी उपलब्ध है जिसका लाभ बैंक और फाइनेंस कंपनियां भी देती हैं। फाइनेंस और बीमा कंपनी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से भी होम लोन ले सकते हैं जो कि सस्ते में मिल रहा है। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने भी होम लोन के ब्याज दर में कटौती कर दी है जिसके बाद सस्ते में होम लोन लिया जा सकता है।
LIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना हुआ सस्ता
दरअसल, LIC हाउसिंग फाइनेंस ने नए होम लोन पर ब्याज दर में 50 बेसिस पॉइंट्स कम कर दिए है। इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में की गई कटौती के अनुरूप किया गया है। हाल ही में RBI ने रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत से 6.00 प्रतिशत किया है।
नया होम लोन लेने वालों को होगा फायदा
दरअसल, LIC हाउसिंग फाइनेंस की ओर से होम लोन के ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया गया है जिसके बाद नए ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स कम किए गए। LIC हाउसिंग फाइनेंस ने 21 जून, शनिवार को नए आवास ऋण की नई ब्याज दरें 7.50 प्रतिशत से शुरू होंगी।
खुद का घर खरीदने का सपना होगा पूरा
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस द्वारा नए होम लोन पर ब्याज दर कम करने का मकसद सिर्फ अधिक से अधिक लोगों के लिए घर खरीदने के सपने को पूरा करना है। इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों को लाभ पहुंचाना है जिससे वो खुद का घर खरीद सकेंगे या सुधार कर सकें।
LIC हाउसिंग फाइनेंस से कैसे मिलेगा होम लोन?
LIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर होम लोन के लिए आवेदन करना होगा। होम लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं, इसके लिए जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होगा। संपत्ति के दस्तावेज, पहचान प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा। डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद होम लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
बता दें कि जीवन बीमा निगम ने साल 1989 में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को प्रमोट किया गया था और 1994 में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को सार्वजनिक निर्गम किया गया था।
ये भी पढ़ें- PAN Card: परिजन की डेथ होने के बाद पैन कार्ड को कैंसिल करवाना क्यों जरूरी? जानें नियम और तरीका