Lakhpati Didi Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही हैं। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ज्यादा से ज्यादा से इस्तेमाल पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बैंक से लेकर आंगनबाड़ी तक कोई मंच ऐसा नहीं है जहां महिलाएं अपना योगदान नहीं दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर गांव में ‘बैंक वाली दीदी’, ‘आंगनबाड़ी वाली दीदी’, ‘दवा देने वाली दीदी’ काम कर रही है। और अब उनका सपना हर गांव में ‘लखपति दीदी’ हों है।
इसी दौरान अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojna) पर काम कर रही है। इस योजना के तहत दो करोड़ दीदीयों को लखपति बनाने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें- क्या है विश्वकर्मा योजना, जिसका पीएम मोदी ने किया ऐलान
इसमें (Lakhpati Didi Yojna) महिलाओं को सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा है। इसके तहत महिलाओं को ड्रोन के संचालन और मरम्मत, प्लंबिंग, LED बल्ब बनाने समेत कई क्षेत्रों में प्रशिक्षिण दिया जाएगा।
ड्रोन उड़ान के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप के 15 हजार महिलाओं को खेती के क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही इन महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और मरम्मत के लिए ट्रेंड किया जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में तकनीक के ज्यादा से इस्तेमाल पर बल दे रही है।
यह भी पढ़ें- Share Market : 1 रुपये से 121 पर पहुंचा शेयर, इस छोटे से बैंक ने लखपति को बनाया करोड़पति!
और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें