---विज्ञापन---

बिजनेस

Ladki Behin Yojana: 3000 रुपये की जगह म‍िलेंगे 1500 रुपये! CM ने क्‍यों ल‍िया ये फैसला

Ladki Bahin Yojana: चुनाव आयोग ने लड़की बहन योजना के तहत एडवांस पेमेंट पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव आयोग की रोक के कारण एडवांस पेमेंट नहीं किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा था कि रेगुलर फायदे दिए जा सकते हैं, लेकिन एडवांस पेमेंट नहीं किया जाएगा.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 14, 2026 15:14
3000 रुपये म‍िलने वाले थे लेक‍िन अब 1500 रुपये ही म‍िलेंगे

Ladki Bahin Yojana Installment: लड़की बहिन योजना के तहत 3000 रुपये की जगह 1500 रुपये मिलने की खबर को लेकर जो भ्रम है, उसकी मुख्य वजह नगर निगम चुनाव और आचार संहिता है. मुख्यमंत्री और सरकार की योजना वास्तव में मकर संक्रांति (14 जनवरी 2026) के अवसर पर ‘उपहार’ के रूप में दिसंबर और जनवरी की दो किस्तें मिलाकर 3000 देने की थी. लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan: इन क‍िसानों के खाते में नहीं आएगी 22वीं क‍िस्‍त

---विज्ञापन---

आखिर 1500 रुपये ही क्यों मिल रहे हैं?

चुनाव आयोग की रोक (SEC Decision)

महाराष्ट्र में 15 जनवरी 2026 को 29 नगर निगमों (जैसे BMC) के लिए मतदान होना है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि वोटिंग से ठीक एक दिन पहले 3000 रुपये देना मतदाताओं को लुभाने की कोशिश है और यह आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन है.

---विज्ञापन---

राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने स्पष्ट किया कि सरकार ‘एडवांस’ (अगले महीने का पैसा पहले) नहीं दे सकती. चूंकि जनवरी का महीना अभी चल रहा है, इसलिए जनवरी की किस्त ‘एडवांस’ मानी जाएगी.

यह भी पढ़ें : PF पेंशनर्स के लिए खुशखबरी.. घर बैठे मिलेगा लाइफ सर्टिफिकेट

अब क्या होगा?

चुनाव आयोग ने केवल दिसंबर 2025 की बकाया किस्त (1500 रुपये) जारी करने की अनुमति दी है. इसलिए महिलाओं के खाते में अभी सिर्फ 1500 रुपये ही आएंगे. जनवरी महीने के 1500 रुपये अब चुनाव खत्म होने के बाद यानी 16 जनवरी 2026 के बाद ही खातों में जमा किए जाएंगे.

क्या योजना की राशि बढ़ाई जाएगी?

भले ही अभी चुनाव के कारण किस्त रुक गई हो, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हालिया रैलियों में संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने पर विचार चल रहा है. सरकार का लक्ष्य महिलाओं को ‘लखपति’ बनाना है, इसलिए यह योजना बंद नहीं होगी, बल्कि और सशक्त की जाएगी.

किस्त पाने के लिए जरूरी अपडेट:

यदि आपकी किस्त अभी भी नहीं आई है, तो सुनिश्चित करें कि:

  • आपका e-KYC पूरा हो चुका हो (इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 थी).
  • आपका बैंक खाता आधार से लिंक (DBT Enabled) हो.
  • आपके आवेदन का स्टेटस पोर्टल पर ‘Approved’ दिख रहा हो.

First published on: Jan 14, 2026 03:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.