---विज्ञापन---

बिजनेस

Ladki Bahin eKYC: दो द‍िन में पूरा कर लें ये जरूरी काम, वरना अटक जाएगी अगली क‍िस्‍त

योजना के तहत योग्य महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. योजना के रजिस्टर्ड लाभार्थियों को 31 दिसंबर से पहले अपना ई-केवाईसी (E- Know Your Customer) प्रोसेस पूरा करना होगा.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 29, 2025 17:32
इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये मह‍िलाओं के खाते में भेजे जाते हैं.

Ladki Bahin Yojana eKYC: महाराष्‍ट्र सरकार, राज्‍य की माताओं और बहनों के ल‍िए लड़की बहिन योजना चलाती है, ज‍िसके तहत योग्य महिलाओं को, जो राज्य की रहने वाली हैं उन्‍हें हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. योजना के रजिस्टर्ड लाभार्थियों को 31 दिसंबर से पहले अपना ई-केवाईसी (E- Know Your Customer) प्रोसेस पूरा करना होगा. राज्य सरकार ने लड़की बहिन योजना का ई-केवाईसी पूरा करने के लिए 31 दिसंबर की तारीख तय की है.

सभी लाभार्थियों के लिए योजना का लाभ लगातार पाने के लिए लड़की बहिन योजना ई-केवाईसी पूरा करना जरूरी है. राज्य सरकार ने यह पाया कि हजारों अयोग्य लाभार्थी योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिसके बाद ई-केवाईसी अनिवार्य करने की घोषणा की गई.

---विज्ञापन---

Silver Price Today: एक ही द‍िन में 21000 सस्‍ती हो गई चांदी, चेक करें आज का रेट

कैसे करें ई-केवाईसी?

  • लड़की बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाएं.
  • होम पेज पर जाएं और ‘लड़की ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना आधार कार्ड नंबर डालें. कैप्चा डालें और आगे बढ़ें.
  • अब बाकी जरूरी जानकारी और अन्य विवरण डालें
  • आपने जो भी जानकारी डाली है, उसे दोबारा चेक कर लें और सबमिट करने के लिए आगे बढ़ें.

लड़की बहिन योजना ई-केवाईसी के ल‍िए ये दस्तावेज जरूरी
लड़की बहिन योजना स्कीम के सभी लाभार्थियों को स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर आधार कार्ड डिटेल्स, पैन कार्ड वगैरह जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा. यह प्रोसेस लाभार्थियों की प्रामाणिकता वेरिफाई करने और स्कीम के गलत इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए जरूरी है.

---विज्ञापन---

बता दें क‍ि नवंबर में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति एस. तटकरे ने घोषणा की कि लाडली बहना योजना के तहत ई-केवाईसी की अंतिम तारीख अब 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है. यह फैसला पिछले कुछ हफ्तों से पूरे राज्य में ‘प्राकृतिक आपदा’ जैसी स्थितियों और खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया गया है.

First published on: Dec 29, 2025 05:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.