---विज्ञापन---

कौन हैं 93 वर्षीय Kushal Pal Singh और कैसे Burj Khalifa को दे रहे हैं टक्कर?

India’s Most Expensive Apartment: रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े दिग्गज बिजनेसमैन कुशल पाल सिंह एक ऐसा प्रोजेक्ट बना रहे हैं, जहां कीमतें बुर्ज खलीफा से काफी ज्यादा होंगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 13, 2025 12:20
Share :

DLF The Dahlias: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई स्थित बुर्ज खलीफा है। 828 मीटर ऊंचाई वाली इस बिल्डिंग के निर्माण पर करीब 12,500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। बुर्ज खलीफा में 900 अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत हमेशा से चर्चा का विषय रही है। अब 93 साल के भारतीय बिजनेसमैन कुशल पाल सिंह बुर्ज खलीफा को टक्कर देने जा रहे हैं।

बुर्ज खलीफा में कीमतें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुर्ज खलीफा में 1 BHK अपार्टमेंट की कीमत करीब 3.73 करोड़ रुपये है। इसी तरह, 2 BHK अपार्टमेंट के लिए करीब 5.83 करोड़ रुपये और 3 BHK के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। कुशल पाल सिंह एक ऐसा प्रोजेक्ट बना रहे हैं, जहां कीमतें बुर्ज खलीफा से काफी ज्यादा होंगी। यानी इस मामले में वह बुर्ज खलीफा को न केवल टक्कर देंगे बल्कि पीछे भी छोड़ देंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Danny Denzongpa ने कैसे खड़ी की देश की तीसरी सबसे बड़ी Beer कंपनी? दिलचस्प है माल्या से ‘लड़ाई’ का किस्सा

कौन हैं कुशल पाल सिंह?

कुशल पाल सिंह (KP Singh) रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के चेयरमैन एवं सीईओ हैं। इस समय DLF के द डहेलियाज प्रोजेक्ट की काफी चर्चा है। डीएलएफ गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर एक लग्जरी प्रोजेक्ट बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, The Dahlias में कीमत 80,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से शुरू होने की उम्मीद है। यहां एक अपार्टमेंट की औसत कीमत करीब 100 करोड़ रुपये हो सकती है। इसे भारत की सबसे महंगी आवासीय परियोजना माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

कितनी है नेटवर्थ?

कुशल पाल सिंह की नेटवर्थ की बात करें, तो वह 1.51 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह द डहेलियाज के जरिये देश के लग्जरी अपार्टमेंट के इतिहास के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। इसी के साथ उनकी कंपनी बुर्ज खलीफा को भी पीछे छोड़ देगी। इस प्रोजेक्ट के तहत अपार्टमेंट का साइज 9,500 वर्ग फीट से लेकर 16,000 वर्ग फीट तक होगा। इसमें एक अत्याधुनिक क्लब हाउस भी बनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें – Bank Mergers अर्थव्यवस्था के लिए कैसे नुकसानदायक, प्रोफेसर Prasanna Tantri ने समझाया

कुल 29 टावर होंगे

द डहेलियाज प्रोजेक्ट 17 एकड़ में फैला होगा। इसमें कुल 29 टावर होंगे, जिनमें 400 सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट होंगे। डीएलएफ ने कुछ साल पहले गुरुग्राम में ही द कैमेलियास प्रोजेक्ट शुरू किया था। यह प्रोजेक्ट कई टॉप सीईओ और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स का घर है। करीब एक दशक पहले इसे 22,500 रुपये प्रति वर्ग फुट की कीमत पर लॉन्च किया गया था। द डहेलियाज इससे भी महंगा प्रोजेक्ट होगा।

 

यह भी पढ़ें – क्या वाकई Shah Rukh Khan और Salman Khan के Bodyguard कमाते हैं करोड़ों?

यह भी पढ़ें – कितना कमाते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव देने वाले L&T चेयरमैन Subrahmanyan?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 13, 2025 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें