---विज्ञापन---

बिजनेस

जानें क्‍या है सिल्वर SIP? क्या इस त्योहार के मौसम में सोने से बेहतर है चांदी की खरीदारी?

सोने की कीमतें पहले ही उच्चतम स्तर पर हैं, ऐसे में क्या इस त्योहार के मौसम में चांदी, खासकर ETF में SIP के जर‍िए, एक बेहतर विकल्प हो सकता है?

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 1, 2025 10:58

Silver SIP Mutual Fund: इस साल सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी गई है, इसने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ है और भारतीय निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर अपनी स्थिति और मजबूत की है. लेकिन जब सोना पहले से ही अपने उच्चतम स्तर पर है, तो कई निवेशक यह सोच रहे हैं कि क्या इस फेस्टिव सीजन में सिल्वर, खासकर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जर‍िए, एक बेहतर विकल्प हो सकता है?

एक्‍सपर्ट की मानें तो सिल्वर SIP सभी का ध्‍यान खींच रहे हैं. आइये जानते हैं क‍ि ये गोल्ड से कैसे अलग हैं और इस त्‍योहारी सीजन में क्‍या स‍िल्‍वर में इंवेस्‍टमेंट, सोने में न‍िवेश के मुकाबले एक बेहतर ऑप्‍शन है?

---विज्ञापन---

द‍िवाली से पहले LPG सिलेंडर हुआ महंगा, अब दिल्ली से मुंबई तक क‍ितनी हो गई कीमत?

सिल्वर SIP कैसे काम करता है?
चांदी में एसआईपी बेहतर ऑप्‍शन है या नहीं, इस बात को जानने से पहले ये समझना जरूरी है क‍ि यह कैसे काम करता है. ETFs में सिल्वर SIP को म्यूचुअल फंड SIP की तरह ही समझें. अंतर बस इतना है क‍ि इसमें इक्विटी या बॉन्ड के बजाय, आपको सिल्वर में निवेश करना होता है. इंवेस्‍टर, नियमित रूप से एक निश्चित राशि जमा करते हैं और यह पैसा एक सिल्वर ETF में जाता है, जो सिल्वर की कीमत को ट्रैक करता है. इसका फायदा यह है कि लोगों को फिजिकल सिल्वर खरीदने या स्टोर करने की जरूरत नहीं होती. यह उनके डीमैट अकाउंट में रहता है. नियमित निवेश से उतार-चढ़ाव का असर भी कम होता है, क्योंकि समय के साथ कीमत औसत हो जाती है.

---विज्ञापन---

इस फेस्टिव सीजन में सिल्वर में न‍िवेश, सही फैसला है क्‍या?
भारत में त्योहारों के दौरान हमेशा कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है. सिल्वर का एक और फायदा ये है कि ज्वेलरी और गिफ्टिंग के अलावा, इसका इस्तेमाल सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे उद्योगों में भी बड़े पैमाने पर होता है. यानी सांस्कृतिक और औद्योगिक मांग के कारण इसका ट्रेंड बढ़ा है. दुनिया भर में ब्याज दरें बढ़ने और औद्योगिक गतिविधियां तेज होने के साथ, चांदी आकर्षक लग रही है. और हालांकि कोई भी बाजार का समय ठीक से नहीं बता सकता, SIP आपको कई महीनों में निवेश करने की सुविधा देता है, जिससे समय गलत होने की चिंता कम हो जाती है.

UPI से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक, 1 अक्टूबर से लागू हो रहे ये बड़े बदलाव; देखें List

निवेश के ल‍िए कौन बेहतर – सोना या चांदी?
दोनों धातुओं की तुलना करें तो सोना हमेशा से सुरक्षित निवेश रहा है. यह स्थिर है, इसमें उतार-चढ़ाव कम होता है और यह मुद्रास्फीति और मुद्रा जोखिम से सुरक्षा देता है. दूसरी ओर, चांदी में अधिक उतार-चढ़ाव होता है. यह तेजी वाले बाजार में अक्सर तेजी से बढ़ता है, लेकिन करेक्शन में भी तेजी से गिर सकता है. इसलिए, अगर सोना स्थिरता के बारे में है, तो चांदी अधिक वृद्धि की क्षमता के बारे में है, लेकिन इसमें जोखिम भी अधिक होता है. हालांकि चांदी आकर्षक जरूर लगती है, लेक‍िन न‍िवेश से पहले निवेशकों को जोखिमों के बारे में भी जरूर आगाह रहना चाह‍िए.

चांदी की कीमतें सोने की तुलना में अधिक तेजी से बदलती हैं और क्योंकि इसकी आधी मांग उद्योग से आती है, इसलिए सोलर या इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे क्षेत्रों में किसी भी गिरावट से कीमतें कम हो सकती हैं. इसकी कीमत अमेरिकी डॉलर से जुड़ी है, इसलिए अमेरिकी ब्याज दर में बदलाव और मुद्रा में उतार-चढ़ाव भी मायने रखते हैं. भारत में, चांदी के ETF अभी भी अपेक्षाकृत नए हैं, जिसका मतलब है कि उनकी लिक्विडिटी सोने के ETF की तुलना में कम हो सकती है.

सिल्वर को मीडियम टर्म में बेहतर ग्रोथ मिलेगी, खासकर रिन्यूएबल एनर्जी और टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग की वजह से. हालांकि, गोल्ड को सेंट्रल बैंक की खरीद और सुरक्षित निवेश के रूप में उसकी भूमिका से लगातार सपोर्ट मिल रहा है. अगर ग्रोथ की उम्मीदें पूरी होती हैं तो सिल्वर बेहतर रिटर्न दे सकता है, लेकिन इस दौरान उतार-चढ़ाव भी रहेगा.

छोटे निवेशकों को क्या करना चाहिए?
गोल्ड को मुख्य निवेश रखना चाहिए क्योंकि यह स्थिर रहता है और आपके पोर्टफोलियो को सुरक्षित रखता है. ग्रोथ की संभावना को देखते हुए आप थोड़ा सा सिल्वर भी खरीद सकते हैं. गोल्ड में ज्‍यादा और सिल्वर में कम निवेश से सुरक्षा और अवसर दोनों का संतुलन रहता है और SIP से समय के साथ लागत औसत हो जाती है.

गोल्ड रिकॉर्ड हाई पर है, ऐसे में कीमती धातुओं में ग्रोथ की संभावना तलाश रहे लोगों के लिए सिल्वर SIP एक नया विकल्प बन रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ETF के जरिए गोल्ड और सिल्वर में निवेश का कॉम्बिनेशन निवेशकों को दोनों का फायदा दे सकता है – गोल्ड की स्थिरता और सिल्वर की ग्रोथ क्षमता और साथ ही फिजिकल एसेट से जुड़ी परेशानियों से भी बचा सकता है.

First published on: Oct 01, 2025 10:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.