---विज्ञापन---

बिजनेस

कौन हैं किंग अब्दुल्ला II? PM मोदी का क‍िया भव्‍य स्‍वागत, जानें नेटवर्थ और लाइफस्‍टाइल

अरब दुनिया के सबसे लंबे समय तक राज करने वाले मौजूदा बादशाह किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन ने आज अम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्‍वागत क‍िया. जान‍िये क‍िंग अब्‍दुल्‍ला कौन हैं और वो क‍ितने अमीर हैं? वो क‍ितनी भव्‍यता से जीते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 15, 2025 21:50
जॉर्डन के क‍िंग

पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे पर न‍िकले हैं और आज वो पहले पड़ाव जॉर्डन पहुंचे गए हैं. जॉर्डन में उनका स्‍वागत क‍िंग अब्‍दुल्‍ला II ने बहुत ही भव्‍य अंदाज में क‍िया. सोशल मीड‍िया पर लोग बादशाह क‍िंग अब्‍दुल्‍ला II के बारे में जानना चाहते हैं. वो कौन हैं और कब से जॉर्डन के स‍िंहासन पर आसीन हैं. आइये आपको उनके बारे में बताते हैं.

कौन हैं क‍िंग अब्‍दुल्‍ला II

अब्दुल्ला 1999 में अपने पिता की मौत के बाद जॉर्डन के सिंहासन पर बैठे थे और तब से वे पश्चिम एशिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बने हुए हैं. उन्हें दुनिया के सबसे अमीर बादशाहों में भी गिना जाता है, जिसका मुख्य कारण उनका बड़ा विदेशी रियल एस्टेट पोर्टफोलियो और लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट है.

---विज्ञापन---

क‍ितनी है क‍िंग अब्‍दुल्‍ला II की नेटवर्थ
साल 2025 के अनुमानों के अनुसार, किंग अब्दुल्ला II की अनुमानित नेटवर्थ लगभग $750 मिलियन है. सेलिब्रिटी नेटवर्थ के अनुसार उनकी संपत्ति लगभग £607 मिलियन ($750 मिलियन) है. उनकी संपत्ति में यूनाइटेड स्टेट्स और यूनाइटेड किंगडम में लग्जरी प्रॉपर्टीज़ शामिल हैं, साथ ही जॉर्डन के टूरिज्म और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स से जुड़े इन्वेस्टमेंट भी हैं, जिसमें रेड सी एस्ट्रारियम प्रोजेक्ट भी शामिल है.

कहां-कहां है प्रॉपर्टी
साल 2021 में पैंडोरा पेपर्स में उनकी संपत्ति का खुलासा होने के बाद किंग की संपत्ति ने दुनिया भर का ध्यान खींचा. इसमें कैलिफोर्निया के मालिबू की पहाड़ियों से लेकर वाशिंगटन DC और लंदन के कुछ सबसे खास इलाकों तक फैले एक गुप्त इंटरनेशनल प्रॉपर्टी साम्राज्य का खुलासा हुआ था.

---विज्ञापन---

इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स द्वारा शेयर किए गए साल 2021 के रिकॉर्ड से पता चला कि इनमें से कई प्रॉपर्टी ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में रजिस्टर्ड ऑफशोर कंपनियों के जरिए खरीदी गई थीं.

खास खरीद में अगस्त 2014 में $33.5 मिलियन में खरीदी गई मालिबू की एक प्रॉपर्टी शामिल थी, जिसे उस इलाके के लिए रिकॉर्ड कीमत माना जाता है. इसके बाद दो पड़ोसी घरों को भी खरीदा गया. इसी दौरान, अब्दुल्ला ने वाशिंगटन DC में कुल $13.8 मिलियन में तीन कॉन्डोमिनियम भी खरीदे. लीक हुए डॉक्यूमेंट्स से यह भी पता चला कि UK में सात लग्ज़री प्रॉपर्टी का एक पोर्टफोलियो है, जिसमें लंदन के बेलग्रेविया में तीन प्रॉपर्टी शामिल हैं, जिन्हें 2003 और 2011 के बीच खरीदा गया था और अब इनकी कीमत लगभग £28 मिलियन होने का अनुमान है.

जॉर्डन के शाही परिवार के पास अनुमान के मुताबिक £80 मिलियन ($100 मिलियन) से ज्‍यादा का ग्लोबल रियल एस्टेट नेटवर्क है और यह £1.25 बिलियन ($1.55 बिलियन) के रेड सी एस्ट्रारियम प्रोजेक्ट से भी जुड़ा हुआ है.

First published on: Dec 15, 2025 09:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.