Indian Women Entrepreneurs: कहते हैं ना, बड़े-बड़े सपने देखने पर ही उनको सच करने की हिम्मत मिलती है। अगर हम अपने जीवन में कोई लक्ष्य तय करते हैं तो अक्सर हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये चुनौतियां हमे और भी मजबूत बनाती हैं। इसका सबसे सटीक उदाहरण कल्पना सरोज हैं, जिन्होंने बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करते हुए सफलता हासिल की है और अब वे देश की सबसे सफल बिजनेस वुमन में गिनी जाती हैं। आइए कल्पना के सफलता की कहानी पर एक नजर डालते हैं।
कौन हैं कल्पना सरोज?
कल्पना सरोज एक एंटरप्रेन्योर, TEDx स्पीकर और कमानी ट्यूब्स की चेयरपर्सन हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कल्पना की यह कंपनी 100 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू जनरेट करती है। हालांकि करोड़ों रुपये की कंपनी चलाने वाली कल्पना कभी 2 रुपये के लिए भी संघर्ष करती थीं।
संघर्षों से भरा जीवन
कल्पना का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, वो एक दलित से परिवार हैं और केवल 12 वर्ष की उम्र में उनकी शादी हो गई थी। उनके कठिनाईयों का सिलसिला यहीं नहीं थमा, उनको घरेलू हिंसा और गरीबी का भी सामना करना पड़ा। यहां तक की उनको अपना गुजर बसर करने में भी परेशानी होती थी। इतनी खराब परिस्थितियों के बावजूद भी कल्पना ने अपना रास्ता खुद बनाया और सफलता हासिल की। कल्पना के संघर्ष और उपलब्धियों की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा का काम करती है।
घरेलू हिंसा का किया सामना
कम उम्र में शादी हो जाने के कारण कल्पना को स्कूल छोड़ना पड़ा था। पुलिस कांस्टेबल की बेटी कल्पना ने अपने कई साल मुंबई की झुग्गियों में अपने पति के परिवार के साथ बिताए। इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान उन्होंने मानसिक और शारीरिक हिंसा का भी सामना करना पड़ा। उनके पिता ने उन्हें इस जीवन से बाहर निकाला, लेकिन इसके कारण वे डिप्रेशन में चली गई और सुसाइड करने की भी कोशिश की। हालांकि बाद में कल्पना ने फिर से शुरुआत करते हुए 16 साल की उम्र में अपने परिवार की मदद के लिए काम करना शुरू किया। उन्होंने सरकारी कपड़ा मिल में 2 रुपये की मजदूरी पर काम किया। सिलाई से शुरुआत करके वे महीने में 50 रुपये कमाने लगीं।
शुरू किया अपनी बिजनेस
कई महीनों तक होजरी स्टोर में काम करने के बाद कल्पना ने 1990 के दशक में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। उन्होंने केएस फिल्म प्रोडक्शन नाम से एक कंपनी शुरू की, जो तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी फिल्में बनाती है। इसके बाद उन्होंने अपने मजबूत नेटवर्क की ममद रियल एस्टेट सेक्टर में भी कदम रखा। इसके साथ ही उन्हें कमानी ट्यूब्स के साथ काम करने का अवसर मिला। बोर्ड मेंबर के रूप में शुरुआत करते हुए उन्होंने इस कंपनी को रीस्टार्ट किया और भारी घाटे से निकालकर एक सफल बिजनेस में बदल दिया। आज कल्पना सरोज 100 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस चलाती हैं।
कितनी है कुल संपत्ति?
कल्पना सरोज भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), बेंगलुरु के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मेंबर भी हैं। इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 950 करोड़ रुपये है। उन्हें अक्सर ‘ओरिजनल स्लमडॉग मिलियनेयर’ कहा जाता है। बता दें कि कल्पना सरोज को 2013 में ट्रेड और इंडस्ट्री के लिए पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें – FD पर मिल रहा है 8.05% तक ब्याज, डेडलाइन खत्म होने से पहले उठाएं लाभ