---विज्ञापन---

Elon Musk देखते ही रह गए, अंबानी ने कर दिया कमाल

Jio Space Fiber: जिओ ने एलन मस्क की नींद उड़ा दी है। अंबानी के साथ सीधी टक्कर होना तय है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 28, 2023 17:52
Share :
Jio Space Fiber, jio space fiber plans, jio space fiber network, jio satellite internet, jio satellite internet price, jio satellite,
Photo Credit: Google

Jio Space Fiber: एलन मस्क देखते ही रह गए और अंबानी ने वहां काम कर दिया। जी हां, मुकेश अंबानी ने एक ऐसी चाल चल दी है, जिससे एलन मस्क के सपने टूट सकते हैं। दरअसल मुकेश अंबानी की जियो ने कल जिओ स्पेस फाइबर का ऐलान किया, जो सीधे टक्कर एलन मस्क की स्टारलिंक को देने जा रही है। जिओ स्पेस क्या है? कैसे काम करेगा? और किन लोगों को इससे फायदा हो सकता है? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे, इसके लिए ये आर्टिकल पढ़िए।

---विज्ञापन---

ये है जिओ स्पेस फाइबर

पहले आपको बताते हैं कि ये जिओ स्पेस आखिर है क्या? अभी तक इंटरनेट भारत में वायर के जरिए एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा था। जिसे फाइबर लाइन कहते हैं। लेकिन अब जिओ स्पेस फाइबर ऐसी तकनीक है जो सेटेलाइट के थ्रू आपके मोबाइल में सीधे इंटरनेट भेजेगा। यानी इसके लिए कोई भी टावर या फिर वायर की जरूरत नहीं है।

आखिर कैसे टक्कर मिलेगी एलन मस्क को?

इसके बाद आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर एलन मस्क और जिओ कैसे आमने-सामने आ गए हैंं? दरअसल कुछ साल पहले एलन मस्क ने स्टारलिक की शुरुआत की है। जो इसी तरह से सेटेलाइट के थ्रू इंटरनेट अलग-अलग हिस्सों में पहुंता है। भारत में अभी इसकी शुरूआत करने का प्लान है, लेकिन उससे पहले ही अंबानी जिओ स्पेस फाइबर लेकर आ गए हैं। जिससे जियो के आने के बाद इस सेक्टर में मॉनोपोली स्टारलिंक की नहीं रहेगी।

इससे किसे होगा फायदा

अगला सवाल आता है कि आखिर इससे फायदा किसको होगा?  इससे भारत के दूर दराज गांवों में आसानी से इंटरनेट को पहुंचाया जा सकता है, जहां पर अभी फाइबर नहीं है। ऐसे में भारत के डिजिटल होने के सपने को कई गुना स्पीड मिलेगी।

कीमत क्या रह सकती है

अगला सवाल ये है कि इंटरनेट के थ्रू नेट पहुंचाया जाएगा, तो महंगा भी होगा? उसके लिए हमारा आंसर है, ‘नहीं’। जिओ की तरफ से संकेत दिए हैं कि ये फाइबर प्लान सस्ता होगा और क्वालिटी में भी अच्छा रहेगा। 1 gbps की स्पीड आपको डाउनलोडिंग की मिलेगी। यानी कह सकते हैं कि जियो ने 2016 से ही टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाई हुई है।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 28, 2023 05:52 PM
संबंधित खबरें